The Lallantop

शाहरुख ने 'एनिमल', 'सलार', 'गदर 2' की तारीफों के पुल बांध दिए

IIFA अवॉर्ड में इस बार Shahrukh Khan को Jawan के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान के साथ विकी कौशल ने भी इस साल IIFA अवॉर्ड होस्ट किया.

हाल ही में IIFA अवॉर्ड्स हुए. जिसे इस साल Shahrukh Khan, Vicky Kaushal ने होस्ट किया. इसके कुछ-कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो क्लिप शाहरुख का वायरल हो रहा है. जिसमें वो साल 2023 में आई कुछ बड़ी फिल्मों की जी भर कर तारीफ कर रहे हैं. साउथ की फिल्मों और उनके डायरेक्टर्स की भी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख ने Animal, 12th Fail, Gadar 2, Salaar जैसी फिल्मों की  तारीफों के पुल बांध दिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये अवॉर्ड नाइट का ही वीडियो है. जिसमें शाहरुख स्टेज पर हैं. वो कहते हैं -

''इस साल हमारी फिल्में, और जब मैं हमारी कह रहा हूं तो इसका मतलब है तमिल फिल्में, तेलुगु फिल्में, हिंदी फिल्में, मलयालम फिल्में, नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, हिन्दुस्तान के हर कोने से बंदूक की गोलियों की तरह फिल्में लगीं और बहुत चलीं. साल 2023 पेरेंटिंग के नाम रहा. एक फिल्म आई थी जिसमें एक बाप ने कहा था,

''बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर''
(ये शाहरुख की जवान का डायलॉग है)

एक फिल्म आई जिसमें बेटे ने अपे बाप से कहा,

''बाप को हाथ लगाने से पहले, बेटे से बात कर''

Advertisement

शाहरुख यहां 'एनिमल' और रणबीर कपूर की बात कर रहे थे. आगे उन्होंने 'एनिमल' की तारीफ की. और फिल्मों पर भी बोला. कहा,

एक फिल्म आई जिसमें मां ने कहा,

''बच्चों को हाथ लगाने से पहले मां से बात कर.''

शाहरुख यहां, रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेस चैटर्जी वर्सज़ नॉर्वे' की बात कर रहे थे. शाहरुख ने फिर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की तारीफ की. रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की भी तारीफ की.

Advertisement

शाहरुख ने कहा,

''इस साल और भी बहुत सारी खूबसूरत फिल्में आईं. 'पोन्नियन सेल्वन 2', '12th फेल', 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी', 'सलार' और भी बहुत सारी. फिर एक और फिल्म आई जिसमें हीरो का नाम तो कोई बाप था, ना कोई मां थी. वो हिन्दुस्तान का बेटा था और सिर्फ पार्टी करना जानता था. कहता था,

''पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो मेहमान नवाज़ी के लिए पठान तो आएगा और पटाखा भी लाएगा.''

शाहरुख ने अपनी इस लास्ट लाइन में अपनी ही साल 2023 में आई फिल्म 'पठान' का डायलॉग दोहराया. शाहरुख के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ख़ैर, IIFA अवॉर्ड में इस बार शाहरुख को 'जवान' के लिए, रानी मुखर्जी को 'मिसेज़ चैटर्जी वर्सज़ नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट फिल्म के लिए 'एनिमल' को और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड 12th Fail के लिए विधु विनोद चोपड़ा को दिया गया. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान', 'पठान' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पछाड़ेगी Jr NTR की 'देवरा'

Advertisement