The Lallantop

थलपति विजय की आखिरी फिल्म ने रिलीज़ से पहले बड़ा रिकॉर्ड बना दिया!

थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' विदेशों में अच्छी कमाई कर रही है. ऐसा तब हो रहा है जब पूरे देश में फिल्म की एडवांस बुकिंग नहीं शुरू हुई है.

Advertisement
post-main-image
'जन नायगन' 09 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.

Sriram Raghavan की Ikkis ने पहले दिन कितनी कमाई की? Stranger Things से Netflix में हड़कंप कैसे मच गई? Thalapathy Vijay की Jana Nayagan ने रिलीज़ से पहले क्या रिकॉर्ड बना दिया, ऐसी ही ज़रूरी खबरों के लिए नीचे पढ़ते जाइए:  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

#1. 'स्ट्रेन्जर थिंग्स' के फिनाले से नेटफ्लिक्स क्रैश हुआ

01 जनवरी को नेटफ्लिक्स की सीरीज़'स्ट्रेन्जर थिंग्स' का फिनाले रिलीज़ हुआ. इसका टाइटल था, Chapter Eight: The Rightside Up. इस एपिसोड को लेकर ज़बरदस्त हाइप बनी हुई थी. इसलिए जब ये रिलीज़ हुआ तो नेटफ्लिक्स क्रैश कर गया. हालांकि ऐसा सिर्फ कुछ मिनट तक ही रहा, और उसके बाद लोग इस एपिसोड को देख पा रहे थे.          

Advertisement

#2. 'इक्कीस' को मिली 07 करोड़ की ओपनिंग

श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर कमाई की है. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को 7.28 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. अगर वीकेंड पर भी फिल्म यही रफ्तार कायम रखती है तो अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

#3. अक्षय की OMG 3 में रानी मुखर्जी की एंट्री

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड 3' की कास्ट में रानी मुखर्जी का नाम जुड़ गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और मिड 2026 में शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसे OMG 2 के डायरेक्टर अमित राय ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

#4. 'डियर कॉमरेड' के हिन्दी रीमेक में सिद्धांत-प्रतिभा!

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'डियर कॉमरेड' का हिन्दी रीमेक बन रहा है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसे सिद्धांत चतुर्वेदी और प्रतिभा रंटा लीड करेंगे. 'डियर कॉमरेड' के हिन्दी राइट्स करण जौहर की कंपनी धर्मा के पास थे, और अब वही इसे बना रहे हैं.

#5. 'जन नायगन' ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड बनाया

विजय जोसेफ की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' 09 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. उससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 15 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. ऐसा तब हुआ जब इंडिया में फिल्म की एडवांस बुकिंग पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है. ये नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और UK के मार्केट से अच्छा कलेक्शन कर रही है.

#6. "बैटल ऑफ गलवान में अनोखा एक्शन होगा"

सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में उनके को-एक्टर जेसन थाम ने फिल्म के एक्शन पर बात की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज़ शेयर की. इस पर किसी ने कमेंट किया, "फिल्म के एक्शन सीन्स कैसे होंगे भाई?" जेसन का जवाब था, "अपनी तरह का अनोखा." 

वीडियो: विजय थलपति की आखिरी फिल्म का टीजर आया, जनता डायरेक्टर की तारीफ करने लगी

Advertisement