सिद्धार्थ को ‘योद्धा’ के लिए एक्शन की ट्रेनिंग किसने दी? रणवीर सिंह और आदित्य धर साथ में किस फिल्म में काम कर रहे हैं? अजय देवगन की ‘शैतान’ ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे आज के सिनेमा शो में.
'पठान' के एक्शन डायरेक्टर ने दी सिद्धार्थ मल्होत्रा को 'योद्धा' के लिए ट्रेनिंग
धर्मा प्रोडक्शंस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'योद्धा' का BTS वीडियो शेयर किया है. जिसमें सिद्धार्थ ने बताया, उन्होंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं किया.

# 'पठान' के एक्शन डायरेक्टर ने दी सिद्धार्थ को ट्रेनिंग
धर्मा प्रोडक्शंस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'योद्धा' का BTS वीडियो शेयर किया है. जिसमें सिद्धार्थ ने बताया, उन्होंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं किया. फिल्म के लिए सिद्धार्थ की ट्रेनिंग 'वॉर' और 'पठान' के एक्शन डायरेक्टर क्रेग ने की है.
# आदित्य धर की एक्शन फिल्म में रणवीर सिंह
पिंकीविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं. ये एक एक्शन फिल्म होगी. इसकी शूटिंग अप्रैल- मई से शुरू हो सकती है.
# 'बिग गर्ल्स डोंट क्राय' का टीज़र आ गया
पूजा भट्ट की वेब सीरीज़ 'बिग गर्ल्स डोंट क्राय' का टीज़र आ गया है. आप इस सीरीज को 14 मार्च से अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं. पूजा भट्ट के साथ ज़ोया हुसैन, लवलीन मिश्रा और राइमा सेन भी इस सीरीज़ में नज़र आएंगी. नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नैथानी और सुधांशु सरिया ने मिलकर इसे डायरेक्ट किया है.
# अजय देवगन की 'शैतान' की एडवांस बुकिंग खुली
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' की एडवांस बुकिंग कुछ जगहों पर खुल गई है. पहले दिन के लिए करीब 4,115 टिकट बिके हैं जिससे फिल्म ने लगभग 10 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो 8 मार्च को सिनमाघरों में रिलीज़ होगी.
# अजय देवगन की 'मैदान' पर बड़ा अपडेट आया
'मैदान' के मेकर्स ने काफी पहले एक छोटा टीज़र शेयर किया था. लेकिन उसके बाद कोई बड़ा अपडेट नहीं आया. हालांकि अब फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि 07 मार्च को 'मैदान' का ट्रेलर आने वाला है.
# रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का ट्रेलर आया
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का ट्रेलर आज आने वाला है. ये फ़िल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है.