The Lallantop

ऋतिक और Jr NTR की 'वॉर 2' में शाहरुख खान का कैमियो!

खबर है कि शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ एक धुआंधार सीक्वेंस में नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
अभी 'वॉर 2' के प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.

Kartik Aaryan की Chandu Champion ओटीटी पर रिलीज़, Shah Rukh Khan नहीं Hrithik Roshan थे Don 2 के लिए फरहान अख्तर की पहली चॉइस. Cinema से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. एनिमेशन फिल्म '7th टाइम लूप' ओटीटी पर रिलीज़  

एनिमेशन फिल्म '7th टाइम लूप: द विलेनेस एन्जॉयज़ अ केयरफ्री लाइफ मैरिड टू हर वर्स्ट एनिमी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. ये टूको अमेकावा की नॉवल पर बेस्ड फिल्म है. फिल्म को काज़ुया इवाटा ने डायरेक्ट किया है.

2. कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' ओटीटी पर रिलीज़

कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैम्पियन' ओटीटी पर आ गई है. इसे आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जो भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलिकांत पेटकर की ज़िन्दगी पर आधारित है. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
3. "शाहरुख नहीं ऋतिक थे 'डॉन' के लिए पहली चॉइस"

हाल ही में फरहान अख्तर, राज शमानी के पॉडकास्ट में नज़र आए थे. वहां उन्होंने अपनी फिल्म 'डॉन' की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि 'डॉन' के लिए उनकी पहली चॉइस शाहरुख़ नहीं बल्कि ऋतिक रोशन थे. उन्होंने कहा, " मैंने ऋतिक को बताया कि मैं 'डॉन' का रीमेक बनाने की सोच रहा हूं. फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के बाद मैं तुमसे बात करता हूं." आगे उन्होंने बताया, " जब मैं फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहा था तो मेरे दिमाग में सिर्फ शाहरुख़ खान का चेहरा ही घूम रहा था. लिखते हुए मुझे रियलाइज़ हुआ कि शाहरुख़ ही इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर हैं."

4. ऋतिक की 'वॉर 2' में शाहरुख का कैमियो?

सिनेहब की एक ताज़ा रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में शाहरुख खान का स्पेशल कैमियो हो सकता है. वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ एक धुआंधार सीक्वेंस में नज़र आएंगे. अभी 'वॉर 2' के प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.

5. परवीन बाबी की बायोपिक में तृप्ति डिमरी?

फिल्मफेयर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति डिमरी से आइकॉनिक एक्टर परवीन बाबी की बायोपिक के लिए बात चल रही है. फिल्म में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात होगी. फिल्म के डायरेक्टर और बाकी की कास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 
 

Advertisement

वीडियो: सुहाना, अभिषेक बच्चन के बाद SRK की 'किंग' में ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर की एंट्री

Advertisement