The Lallantop

'ओ रोमियो' वालों से 2 करोड़ की फिरौती मांगी, मेकर्स ने डरकर ट्रेलर कैंसल कर दिया!

हुसैन उस्तरा की बेटी ने 'ओ रोमियो' के मेकर्स पर आरोप लगाए और उन्हें धमकी भी दी है.

Advertisement
post-main-image
'ओ रोमियो' विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की चौथी फिल्म है.

Vishal Bhardwaj और Shahid Kapoor की फिल्म O Romeo 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. कुछ दिन पहले इसका इंटेंस टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसे लोगों से काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मेकर्स फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज़ करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अच्छा-खासा लॉन्च इवेंट भी प्लान कर लिया था. मगर अब खबर है कि इस इवेंट को अचानक रद्द कर दिया गया है. इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारणों और 2 करोड़ रुपये की फिरौती को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये फिरौती गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख की तरफ़ से मांगी गई है. उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये समझने के लिए हमें 'ओ रोमियो' की बैकग्राउंड स्टोरी समझनी पड़ेगी. दरअसल इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ़ गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ़ हुसैन उस्तरा और सपना दीदी से प्रेरित बताई जा रही है. पहले इस मूवी का नाम ‘अर्जुन उस्तरा’ था. शुरुआत में ये इरफान के साथ बनने वाली थी. मगर उनके गुज़रने के बाद इसे शाहिद कपूर के साथ बनाया गया है. हुसैन उस्तरा और दाऊद इब्राहीम एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे. फिल्म में शाहिद का किरदार हुसैन पर आधारित है. वैसे, ये कोई बायोग्राफी नहीं, केवल उस दुश्मनी से प्रेरित कहानी है. हालांकि मेकर्स ने अपनी तरफ़ से कभी भी इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

जो भी हो, मुद्दा ये है कि सनोबर शेख उसी हुसैन उस्तरा की बेटी हैं. उन्हें इस बात से आपत्ति है कि फिल्म में उनके पिता की गलत इमेज दिखाई गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सनोबर ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को एक लेटर भेजा है. इसमें कहा गया है कि 'ओ रोमियो' में हुसैन उस्तरा को गलत तरीके से पेश किया गया है. इससे उनके परिवार की बदनामी हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दाऊद के दुश्मन हुसैन उस्तरा की कहानी, जिस पर शाहिद की 'ओ रोमियो' बनी है!

रिपोर्ट के मुताबिक सनोबर ने मेकर्स से 2 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी है. पैसे की भरपाई करने के लिए उन्होंने केवल 7 दिन का समय दिया है. उन्होंने मेकर्स से कहा है कि जब तक उनकी शिकायत का ठीक से समाधान नहीं हो जाता, तब तक फिल्म की रिलीज़ रोकी जाए. साथ ही इससे जुड़े इवेंट्स भी कैंसल कर दिए जाएं.

पिंकविला की मानें तो मेकर्स ने सनोबर के इसी खत के बाद फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रद्द किया है. मगर उन्होंने अपनी तरफ़ से अब तक इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है. अब वो इस विवाद पर कोई स्टेटमेंट जारी करते हैं, लीगल प्रोसीजर से गुजरते हैं या फिर चुप्पी साधते हैं- ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

वीडियो: Irrfan, Vishal Bhardwaj दाऊद के दुश्मन पर फिल्म बनाने वाले थे जो उस्तरे से हमला करता

Advertisement