Shahid Kapoor की अगली फिल्म है Deva.जिसका ट्रेलर आ गया है. कहानी एक गुस्सैल पुलिसवाले की है. जो एक-एक करके लोगों को मार रहा है. जब से 'देवा' का टीज़र आया था तभी से शाहिद कपूर की एनर्जी की तारीफ हो रही थी. लोग कह रहे थे कि उन्होंने जिस लेवल का एक्शन किया, वो कमाल का है. ट्रेलर देखने के बाद भी शाहिद की एनर्जी तारीफ के काबिल है. मगर 'देवा' उसी फॉर्मूले पर बनाई गई है जो आजकल मार्केट में चल रहा है. आइए, ज़रा विस्तार से समझते हैं.
'देवा' ट्रेलर: अगर पूजा हेगड़े ना होतीं तो शाहिद की इस फिल्म की पूरी कहानी खुल जाती
'कबीर सिंह' के बाद Shahid Kapoor, Deva में एक बार फिर से गुस्सैल रोल में नज़र आने वाले हैं.

पिछली कुछ हिट फिल्मों को ज़रा उठाकर देखें तो पता चलेगा मार-धाड़, काट-पीट, खून-खच्चर और सीटीमार एक्शन सीन्स वाली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. कुछ ने तो रिकॉर्ड भी बनाया है. आज कल के फिल्ममेकर्स ने ये लीक पकड़ लिया है. पिक्चर में कहानी हो ना हो, एक्शन सीन्स भर-भर कर होना चाहिए. उन्हें लगता है ऐसा करने से उनकी फिल्म चल निकलेगी.
शाहिद की 'देवा' के साथ भी कुछ ऐसा ही है. शुरुआती कुछ सेकंड्स को छोड़ दें तो ट्रेलर में ऐसी कोई जगह नहीं जहां शाहिद किसी को मार ना रहे हों. सबसे ज़रूरी बात पूरे ट्रेलर में शाहिद का किरदार बहुत गुस्से में हैं. वो कहीं भी ठहरे हुए से नहीं दिखते. लेकिन हम आपको जो कुछ भी बता रहे हैं वो सिर्फ ट्रेलर देखकर बता रहे हैं.
आज कल मेकर्स ऐसा ट्रेलर काटते हैं जो दर्शकों को लुभाए. मसलन इन दिनों एक्शन चल रहा है तो 'देवा' का ट्रेलर पूरी तरह से एक्शन बेस्ड रखा गया है. दूसरी चीज़, कई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' की रीमेक है. जिसमें नॉर्थ इंडियन जनता की सेंसिबिलिटी के हिसाब से बदलाव किया गए हैं. मगर ऐसा होने की संभावना बहुत कम लग रही है. क्योंकि 'देवा' में पूजा हेगड़े एक अहम किरदार में नज़र आ रही हैं. संभवत: शाहिद की लव इंट्रस्ट के रोल में.
अगर पूजा वाकई में शाहिद की प्रेमिका बनी हैं, तो इस पिक्चर की कहानी 'मुंबई पुलिस' पर आधारित नहीं हो सकती. इसके पीछे की वजह अभी हम आपको नहीं बता सकते. क्योंकि इससे पूरी फिल्म खुल जाएगी. ख़ैर जैसा भी है 'देवा' का ट्रेलर का एक्साइटिंग लग रहा है.
वहीं दूसरी तरफ देवा का ट्रेलर इस लाइन से खुलता है,
''उन्होंने हमारे फंक्शन में घुसकर, हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया...अब हमारी बारी है...अब हम घुसेंगे, हर उस गली में...हर उस सिस्टम में जिसको हमने खुला छोड़ा हुआ है...''
इस ओपनिंग से ऐसा लगता है कि देवा मुंबई पुलिस की ही रीमेक है. मेकर्स दर्शकों को कंफ्यूज़ करने में सफल रहे हैं. दर्शकों को ये भी पता नहीं चल पा रहा कि ये रीमेक है या ओरिजिनल फिल्म. कुल मिलाकर इसका टीज़र देखकर पिक्चर जितनी फ्रेश सी लगी थी, ट्रेलर देखकर ऐसा कुछ भी नहीं लगता. इसमें भी कुछ पुराने घिसे-पिटे से एक्शन दिखाई दे रहे हैं. मगर उम्मीदवान हैं कि फिल्म की कहानी हमें सरप्राइज़ करेगी.
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Rosshan Andrrews ने. जो इससे पहले दुलकर सलमान के साथ 'सैल्यूट' और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ 'मुंबई पुलिस' बना चुके हैं. ट्रेलर में जो एक चीज़ बहुत बढ़िया हैं वो है इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक. विशाल मेहरा और सुभाष साहो ने कमाल काम किया है.
बाकी 'देवा' के साथ भी कुछ ऐसा ही है. ट्रेलर भले ही बहुत खुश करने वाला ना हो लेकिन हो सकता है पिक्चर बवाल कर जाए. वैसे भी 'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर का गुस्सैल वाला रूप जनता स्क्रीन पर देखना चाहती है. हो सकता है 'देवा' में उनके इस वर्जन को जनता पसंद कर ले. फिल्म में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े भी हैं. जिन्हें ट्रेलर में तो इतनी कम जगह मिली की पता ही नहीं चल पा रहा उनका रोल क्या है. मगर वही चीज़ फिल्म के प्रति आपकी जिज्ञासा भी बढ़ा रही है.
बाकी 'देवा' में 'थप्पड़' के पवैल गुलाटी, 'इमोशनल अत्याचार' फेम प्रवेश राणा और 'सेक्रेड गेम्स' वाली कुब्रा सेत भी मूवी में होंगी. पिक्चर 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है.
वीडियो: शाहिद की नई फिल्म 'देवा' का टीजर रिलीज, जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें