Shahid Kapoor की अगली फिल्म Deva का टीज़र आ गया है. 52 सेंकंड के इस टीज़र ने इंटरनेट पर अलग आग लगा दी है. लोग शाहिद के लुक, उनके एक्शन सीन्स और सबसे ज़्यादा उनकी एनर्जी देखकर हैरान हैं. कुछ का तो कहना है शाहिद इस फिल्म के लिए एनर्जी की दवाईयां घोलकर पी गए हैं. लोगों ने अभी से ये कहना शुरू कर दिया है कि 'देवा' श्योर शॉट 500 करोड़ रुपये कमाने वाली है. कैसा है टीज़र, आइए बताते हैं.
शाहिद कपूर की 'देवा' के टीज़र ने इंटरनेट पर आग लगा दी
Shahid Kapoor की Deva, Prithviraj Sukumaran की इस सुपरहिट मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है?

वैसे तो शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई कमाल की फिल्में दी हैं. मगर उनकी दो फिल्मों की चर्चा हमेशा होती है. एक साल 2014 में आई Haider और दूसरी 2019 में आई Kabir Singh. इन दोनों की बातें क्यों कर रहे हैं? क्योंकि 'देवा' में 'हैदर' और 'कबीर सिंह' वाले शाहिद कपूर का मिक्स्चर देखने को मिलेगा. लुक 'हैदर' वाला और एनर्जी और मार-धाड़ का तरीका 'कबीर सिंह' वाला. या यूं कहें 'कबीर सिंह' से थोड़ा ज़्यादा.
सिर्फ टीज़र से ये साफ नहीं हो पा रहा है कि 'देवा' की कहानी क्या है. मगर शाहिद कपूर का किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है. पूरे टीज़र में शाहिद कपूर की एनर्जी एक अलग लेवल की है. उनके एक्सप्रेशन्स और उनके मूवमेंट से ये साफ ज़ाहिर हो जाता है कि वो गुस्सैल प्रवृत्ति के आदमी हैं. वैसे शाहिद के इस कलेवर को बड़ी स्क्रीन पर दिखाने का ठीकरा ऑडियंस Rosshan Andrrews पर भी फोड़ रही है. जो 'देवा' के डायरेक्टर हैं.
रौशन, जाने-माने मलयालम फिल्ममेकर हैं. जिन्होंने दुलकर सलमान की 'सैल्यूट', ममूटी की 'कैसेनोवा' और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ 'मुंबई पुलिस' जैसी कमाल की सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. कहा जा रहा है कि देवा भी मुंबई पुलिस का ही हिंदी रीमेक होगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.
शाहिद की 'देवा' का टीज़र इसलिए भी फ्रेश सा लग रहा है कि इसमें कोई भी एक्शन सीन्स रिपीटेटिव या बासी नहीं लगते. जैसे पुलिस जीप में बैठे देवा का किक. पुलिस का चेज़िंग सीक्वेंस या शाहिद का डांस. जो दो-एक चीज़ें पुरानी लगती भी हैं तो शाहिद की एनर्जी उस सीन को ओवर पावर कर लेती है. मगर इन सब से ज़्यादा जो एक चीज़ ध्यान खींचती है वो है इसका BGM.
शाहिद का डांस और विशाल मिश्रा-सुभाष साहो का म्यूज़िक. कमाल. एक सीन में शाहिद कपूर को कोई चाकू मारने की कोशिश करता है. टीज़र को इतनी खूबसूरती से काटा गया है कि वो चाकू बिल्कुल बीट्स पर बाहर निकलता है. बाकी शाहिद के डांस मूव्स और बैकग्राउंड म्यूज़िक दोनों ही टीज़र को हाई-प्वॉइंट पर लेकर जाकर छोड़ते हैं.
पिछले दो सालों से बड़े पर्दे पर घोर वॉइलेंस वाली फिल्में चल रही हैं. ऐसी फिल्में जिसमें मास एक्शन हो. मार-धाड़, खून-खराबा हो. लगभग हर दूसरे सीन में एक्शन हो. 'एनिमल', 'पठान', 'जवान', 'सलार' जैसी फिल्मों की सफलता से तो ये बात ज़ाहिर है. अब 'देवा' में भी रौशन इसी थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस को लेकर आए हैं. जिस तरह 'कबीर सिंह' को थिएटर में देखते हुए जनता सीटी मार रही थी बहुत संभव है कि 'देवा' के एक्शन सीन्स को देखकर भी कुछ ऐसा ही हो.
हालांकि जब तक फिल्म रिलीज़ नहीं होता तब तक ये कहना मुश्किल है. शाहिद की इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स' से होगा. 'स्काय फोर्स' 24 जनवरी को और 'देवा', 31 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. ऐसे में दोनों ही फिल्मों की कमाई पर कुछ असर तो पड़ना तय है. बाकी जीतेगा वही जिसे जनता पसंद करेगी.
वीडियो: क्या शाहिद कपूर मेगा-बजट फिल्म अस्वथामा में लीड रोल करेंगे?