The Lallantop

जनवरी 2024 में 3 फिल्में अनाउंस करने वाले हैं शाहरुख खान!

Shahrukh Khan की आने वाले फिल्मों की लिस्ट में जितने भी नाम हैं, उनमें से किसी पर मुहर नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि इन तीन में से एक फिल्म साउथ इंडियन डायरेक्टर के साथ होगी.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान जनवरी में 2024 का लाइन-अप अनाउंस कर सकते हैं.

Shahrukh Khan के लिए 2023 ऐतिहासिक साल रहा. वो 2024 में भी इसी सफलता को दोहराना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो शाहरुख जनवरी 2024 में अपनी आने वाली फिल्मों का लाइन-अप अनाउंस करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वो एक साथ अपनी तीन फिल्मों का ऐलान करेंगे. हालांकि ऐसा होने की संभावना न के बराबर है. क्योंकि शाहरुख खान ने अपने काम करने के तरीकों में आमूलचूल बदलाव किया है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने जनवरी में ही एक या दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट करेंगे. शाहरुख के पास कई स्क्रिप्ट्स हैं. उनमें से कुछ स्क्रिप्ट्स उन्हें पसंद आई हैं. मगर वो जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते. उनका प्लान है कि वो अलग-अलग किस्म की फिल्में करें, जिससे दर्शक सरप्राइज़ हो जाएं. फिलहाल शाहरुख ब्रेक पर चल रहे हैं. वो वापस आने के बाद अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर फाइनल डिसीज़न लेंगे. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि शाहरुख की तरफ से जनवरी 2024 में तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट पक्की है.  

ये तीन फिल्में कौन सी हो सकती हैं? 

शाहरुख खान ने ये तय किया है कि वो किसी सीक्वल में काम नहीं करेंगे. वो ओरिजिनल स्टैंड अलोन फिल्में करना चाहते हैं. अलग-अलग जॉनर्स की. वो मार्च से सुहाना खान के साथ ‘द किंग’ की शूटिंग शुरू करेंगे. उसके अलावा ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ एक फिल्म, जो होनी कंफर्म है. देर-सवेर हो सकता है. पिछले दिनों खबर आई कि संजय लीला भंसाली ने ‘इंशाल्लाह’ के लिए शाहरुख से बातचीत की है. मगर शाहरुख खान फिलहाल कोई ड्रामा फिल्म करने के मूड में नहीं हैं. इसलिए ‘इंशाल्लाह’ फिलहाल वर्क आउट होती नज़र नहीं आ रही. 

Advertisement

शाहरुख खान, फराह खान के साथ एक फिल्म कर सकते हैं. ये मल्टी-स्टारर फिल्म बताई जा रही है. फराह ने वो स्क्रिप्ट शाहरुख को दो साल पहले सुनाई थी. थोड़े-बहुत बदलाव के साथ उस स्क्रिप्ट को फाइन-ट्यून किया जा रहा है. ये एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें कॉमेडी का पुट भी होगा. इन सब फिल्मों से इतर एक फिल्म शाहरुख खान, किसी साउथ इंडियन डायरेक्टर के साथ करने वाले हैं. ये बड़े स्केल पर बनने वाली एक्शन फिल्म होगी. हालांकि ये नहीं पता चल सका है कि वो डायरेक्टर कौन होंगे. एटली और लोकेश कनगराज जैसे फिल्ममेकर्स शाहरुख के साथ अलग-अलग फिल्में डिस्कस कर रहे हैं.      

Advertisement
Advertisement