The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan and Deepika Padukone appeared together in a brand shoot fans call it Pathaan 2 trailer

'मौसम बिगड़ने वाला है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए', शाहरुख की 'पठान 2' का ट्रेलर आ गया?

Shahrukh Khan और Deepika Padukone का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लोग ताबड़तोड़ एक्शन करते नज़र आ रहे हैं. 'पठान' के डायलॉग्स दोहराते दिख रहे हैं. फैन्स ने इसे Pathaan 2 का ट्रेलर मान लिया.

Advertisement
Pathaan 2, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone,
हंडई के विज्ञापन में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण.
pic
अविनाश सिंह पाल
17 जनवरी 2024 (Updated: 17 जनवरी 2024, 03:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2023 में Shah Rukh Khan ने Pathaan, Jawan और Dunki से बॉक्स ऑफिस पर करीब 2600 करोड़ रुपये पीटे. फैन्स को अब उनकी नई फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार है. खबरें हैं कि वो Sanjay Leela Bhansali की Inshallah में काम कर सकते हैं. मगर अभी कुछ पुख्ता नहीं है. इसी बीच शाहरुख खान और Deepika Padukone एक वीडियो में साथ नज़र आए. जिसे देखकर फैन्स के होश उड़ गए. सोशल मीडिया यूजर्स इसे Pathaan 2 का ट्रेलर बता रहे हैं. मगर असल मामला कुछ और है. 

शाहरुख खान, ऑटोमोबाइल कंपनी हंडई (Hyundai) के ब्रांड एंबेसडर हैं. हंडई ने हाल ही में एक ऐड शूट किया. इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में शाहरुख का ‘पठान’ वाला डायलॉग, "कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है" भी इस्तेमाल किया गया हैं. कमोबेश फिल्म की ही तरह इस ऐड में भी शाहरुख और दीपिका, एक्शन करते दिख रहे हैं. इस ऐड की क्लिप्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भयानकर तरीके से वायरल होने लगीं. इसे ‘पठान’ के सीक्वल का ट्रेलर बताकर फैलाया जा रहा है.   

हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब शाहरुख के किसी विज्ञापन को उनकी नई फिल्म का ट्रेलर बताया गया है. पिछले दिनों शाहरुख ने सिद्धार्थ आनंद के साथ एक टीवी कंपनी के लिए ऐड फिल्म शूट की थी. इस ऐडवर्टिज़मेंट की क्लिप को सोशल मीडिया पर ‘धूम 4’ का अनाउंसमेंट टीज़र कहकर प्रचारित किया गया था. 

शाहरुख खान ने ‘डंकी’ के बाद से किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है. ऐसे में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया. पिछले दिनों खबर आई कि शाहरुख खान, विशाल भारद्वाज के साथ एक थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं. करण जौहर के साथ उनके एक फिल्म करने की चर्चा भी हुई. अब बताया जा रहा है कि वो संजय लीला भंसाली के साथ ‘इंशाल्लाह’ में काम कर रहे हैं. मगर इसमें से कोई भी प्रोजेक्ट कंफर्म नहीं है. शाहरुख खान जल्द ही ‘द किंग’ नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सुजॉय घोष डायरेक्टेड इस फिल्म में वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा वो ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ मेें भी काम करने वाले हैं. इन दो फिल्मों के अलावा शाहरुख की कोई भी फिल्म पक्की नहीं है.   

वहीं दीपिका पादुकोण जल्द ही  ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में नज़र आएंगी. इसके बाद वो प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898'  और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में भी काम कर रही हैं. 
 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement