The Lallantop

रजनीकांत की 'जेलर 2' में शाहरुख खान की एंट्री!

शाहरुख खान 'किंग' से पहले सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में झामफाड़ रोल में नज़र आने वाले हैं!

Advertisement
post-main-image
'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

Rajinikanth की Jailer उनके करियर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. 2.0 के बाद ये उनके करियर की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म भी है. फिलहाल वो इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं. खबर है कि Jailer 2 में एक स्पेशल रोल के लिए Shah Rukh Khan को अप्रोच किया गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो शाहरुख दिसंबर में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

2023 में रिलीज़ हुई 'जेलर' में कुछ बेहतरीन कैमियोज़ देखने को मिले थे. शिवा राजकुमार से लेकर मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और योगी बाबू इस फिल्म में दिखलाई पड़े थे. और ये ऐसे-वैसे कैमियोज़ नहीं थे. डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने इसे प्लान किया था कि उनकी एंट्री होते ही थिएटर्स में तूफान मच गया था. ‘जेलर’ ने दुनियाभर से 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. ऐसे में नेल्सन 'जेलर 2' में भी कुछ स्टार्स का कैमियो प्लान कर रहे हैं. ट्रैक टॉलीवुड के मुताबिक, इसके लिए शाहरुख को भी अप्रोच किया गया है.  

पहले नेल्सन ने तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण के लिए ये कैमियो तैयार किया थे. मगर उन्हें ये रोल ठीक नहीं लगा. इसके बाद मेकर्स शाहरुख खान को इस फिल्म से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी ये केवल हवा-हवाई बातें हैं. कुछ भी कंक्रीट या ऑफिशियल नहीं है.

Advertisement

शाहरुख खुद को रजनीकांत का बड़ा फैन बताते रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया गया है. 'रा-वन' के दौरान शाहरुख ने रजनीकांत का गेस्ट रोल प्लान किया था. जो कि उनकी फिल्म ‘रोबोट’ का कैरेक्टर चिट्टी था. फिल्म में वो किरदार नज़र भी आता है. मगर उसकी शूटिंग रजनीकांत ने नहीं की थी. उनके बॉडी डबल से वो सीन शूट करवाया गया था. क्योंकि उस वक्त रजनीकांत की तबीयत खराब चल रही थी.

ra one
‘रा-वन’ के सीन में चिट्टी का कैरेक्टर.

रजनीकांत की हालिया रिलीज़ 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. मगर फैंस को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. इस फिल्म में आमिर खान ने गेस्ट रोल किया. मगर लोगों को वो भी पसंद नहीं आया. फैन्स को उम्मीद होगी कि ‘जेलर 2’ में शाहरुख के कैमियो के साथ ऐसा न हो.  

वीडियो: रजनीकांत की जेलर 2 की डेट आई, सोशल मीडिया पर गजब का हल्ला मच गया

Advertisement

Advertisement