The Lallantop

शाहरुख खान बनेंगे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के आयरमैन, सुपर विलन अक्षय कुमार से होगा महायुद्ध?

'थामा' के डायरेक्टर ने बताया कि शाहरुख खान विलन के रोल कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें MHCU का आयरनमैन बनाया जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान 'रा-वन' में सुपरहीरो का रोल कर चुके हैं.

Maddock Horror Comedy Universe की अपकमिंग फिल्म लाइन-अप काफ़ी तगड़ी नज़र आ रही है. हालिया रिलीज़ Thamma ने भी बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर Aditya Sarpotdar ने MHCU के आगे की ब्लूप्रिंट की एक झलक दी. साथ ही Shah Rukh Khan के इस यूनिवर्स में शामिल होने की संभावनाओं पर भी खुलकर बात की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आदित्य MHCU की हिट फिल्म 'मुंजया' के भी डायरेक्टर रह चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में इस यूनिवर्स में शाहरुख खान की एंट्री पर उन्होंने कहा, 

"अगर शाहरुख खान इस यूनिवर्स का हिस्सा हों, तो सोचो कितना कुछ किया जा सकता है. कमाल ही हो जाएगा, है ना? शाहरुख तो पक्के तौर पर अपनी एक अलग फिल्म डिजर्व करते हैं. लेकिन सवाल है कि वो फिल्म कैसी होगी, और वो कौन सा किरदार निभाएंगे?"

Advertisement

ये पूछे जाने पर कि क्या शाहरुख इस यूनिवर्स के थैनॉस यानी सबसे बड़े विलन बन सकते हैं. ऐसा होने की किसी संभावना से तो आदित्य ने साफ़ मना कर दिया. उन्होंने शाहरुख की तुलना आयरनमैन से कर डाली. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का मेन विलन थैनॉस ही था. 'एवेंजर्स: एंड गेम' में सुपरहीरो आयरनमैन का किरदार ही उसकी मौत की असली वजह बना था.

अपनी बात को विस्तार से बताते हुए आदित्य कहते हैं,

“शाहरुख खान मेन विलन नहीं हो सकते. हां, उन्होंने डर और राम जाने जैसी फिल्मों में बहुत अच्छे विलन के रोल किए हैं. लेकिन अब वो हीरो हैं, सुपरस्टार हैं. अब उन्हें ऐसा किरदार करना चाहिए, जो सबको एक साथ लेकर आए. वो कुछ कैप्टन अमेरिका जैसे हो सकते है. नहीं, शायद आयरन मैन की तरह. थैनॉस जैसे नहीं. उन्हें वही इंसान होना चाहिए जो अंत में ग्लव पहनकर उंगलियां चटकाए और सब बदल दे. यही तो एक सच्चा सुपरस्टार करता है.”

Advertisement

आदित्य ने कहा कि शाहरुख 'रा-वन' जैसी सुपरहीरो फिल्म कर चुके हैं, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में अगर कुछ नया करना है, तो वो बिल्कुल हटकर होना चाहिए. हालांकि, डायरेक्टर ने शाहरुख के इस यूनिवर्स में शामिल होने की पुष्टि तो नहीं की, पर इसकी संभावनाओं से भी इन्कार नहीं किया.

यदि शाहरुख देर-सवेर कभी MHCU में आयरन मैन से प्रेरित रोल करते हैं, तो ये इस यूनिवर्स की दशा-दिशा बदल सकता है. क्योंकि आयरन मैन के सामने एक थैनॉस का होना ज़रूरी है. मैडॉक के कर्ता-धर्ता दिनेश विजन पहले ही एक अक्षय कुमार को इस यूनिवर्स का थैनॉस बता चुके हैं. अक्षय पहले से ही इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं. ऐसे में शाहरुख का मैडॉक से जुड़ना और अंत में अक्षय से भिड़ना, सही मायनों में क्लैश ऑफ टाइटंस से कम नहीं होगा.

वीडियो: 'किंग' में शाहरुख खान के दो रूप, अभिषेक बच्चन और राघव जुयाल से होगी अलग-अलग टाइमलाइन में भिड़ंत

Advertisement