Shahrukh Khan ने इस बार IIFA 2024 होस्ट किया. इस इवेंट के बहुत सारे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर बात कर रहे हैं. वो अपने को-होस्ट विकी कौशल से कहते हैं कि उन्हें लगभग हर बड़ी फिल्म ऑफर हुई है. बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्में उन्हें ऑफर हुई थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें मार्वल की फिल्म 'एवेंजर्स' भी ऑफर हुई थी मगर Salman Khan की वजह से उन्होंने ये फिल्म नहीं की.
शाहरुख बोले, मार्वल की 'एवेंजर्स' ऑफर हुई थी मगर सलमान की वजह से नहीं कर पाया
Shahrukh Khan ने बताया, Spider-Man, Jurassic Park में काम करने से क्यों मना कर दिया.

दरअसल, होस्टिंग के दौरान शाहरुख और विकी एक-दूसरे की फिल्मों पर बात कर रहे थे. शाहरुख ने मज़ाक में कहा कि जितनी भी बड़ी फिल्में बनी हैं फिर वो चाहे बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड की, वो सारी फिल्में उन्हें ऑफर हुई थीं. इस पर विकी ने उन्हें कुछ बड़ी फिल्मों के नाम गिनाने शुरू कर दिए. विकी ने शाहरुख से पूछा कि क्या उन्हें 'एवेंजर्स' भी ऑफर हुई थी? तो शाहरुख मज़ाक में बोले,
''हां, मुझे वो ऑफर हुई थी, मगर मैंने की नहीं. क्योंकि वो जो इन्फिनिटी स्टोन है, वो तो सलमान की कलाई में बंधा है. (सलमान का ब्रेसलेट) उन्होंने मुझे वो स्टोन दिया ही नहीं. मैंने उनसे कई बार वो मांगने की कोशिश की मगर उन्होंने हर बार वो देने से मना कर दिया.''
फिर विकी ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें Steven Spielberg की Jurassic Park भी ऑफर हुई थी. तो इस पर भी शाहरुख ने मज़ाक किया. कहा,
''वो बहुत असहज स्थिति हो जाती, जब मैं डायनासोर से बोलता, पलट...पलट...पलट...''
फिर विकी ने शाहरुख से कहा अगर ऐसी बात है तो उन्होंने मार्वल्स की सुपरहीरो फिल्म Spider-Man क्यों नहीं की. इस पर शाहरुख ने फिर मज़ाकिया लहज़े में कहा,
''वो मास्क पहनता है और मैं अपने गालों पर पड़ने वाले डिंपल को छुपाना नहीं चाहता. तो इसलिए वो फिल्म करने का कोई मतलब नहीं था.''
शाहरुख ने Aamir Khan की Laal Singh Chaddha और Allu Arjun की Pushpa पर भी बात की. विकी ने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का नाम लिया. जिस पर शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,
''वो फिल्म तो खुद आमिर खान को नहीं करनी चाहिए थी.''
इतना कहकर वो हंसने लगे. फिर आमिर को आई लव यू भी कहा. इसके बाद विकी ने उन्हें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के बारे में पूछा. जिसपर शाहरुख ने कहा,
''अरे यार, तुमने मेरी दुखती रग छू ली. मैं 'पुष्पा' करना चाहता था लेकिन मैं अल्लू अर्जुन सर के स्वैग को मैच नहीं कर सकता.''
शाहरुख के इस सेंस ऑफ ह्यूमर को लोग पसंद कर रहे हैं. उनके मज़ाक करने के तरीके को पसंद कर रहे हैं. ख़ैर, शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही 'किंग' पर काम शुरू करेंगे. ये सुजॉय घोष की फिल्म है. जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी. इस फिल्म को 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है. मूवी में अभिषेक बच्चन विलन बनेंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान ने IIFA 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, तो फैन्स रणबीर कपूर को क्यों घसीट लाए?