Tiger Shroff अपनी नई फिल्म Baaghi 4 की वजह से लगातार खबरों में हैं. इसे उनकी कमबैक फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा था. बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आ रही है. इस सबके बीच ये खबर आई कि टाइगर ने मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये घर उन्होंने 15.60 करोड़ रुपये में बिका है.
'बागी 4' की सुस्त परफॉरमेंस के बीच टाइगर श्रॉफ ने अपना घर बेच दिया!
उन्होंने ये घर 2018 में करीब 11.62 करोड़ रुपये में खरीदा था. 7 साल बाद इससे उन्हें 31 परसेंट मुनाफ़ा हुआ है.
.webp?width=360)

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ये घर खार के रुस्तमजी पैरामाउन्ट बिल्डिंग के 22वें माले पर है. 1989.72 स्क्वायर फीट के कार्पेट एरिया वाले इस लग्जरी अपार्टमेंट के साथ 3 कार पार्किंग भी है. 15.6 करोड़ रुपये की इस डील में 93.60 लाख की स्टैम्प ड्यूटी और 30 हजार का रजिस्ट्रेशन चार्ज दिया गया है.
स्क्वायर यार्ड के मुताबिक, टाइगर ने इस घर को साल 2018 में खरीदा था. तब इसकी कीमत 11.62 करोड़ रुपये थी. 7 साल बाद इसे बेचते वक्त टाइगर को लगभग 31 परसेंट का मुनाफ़ा हुआ है. खबर है कि इस घर को संदीप सर्राफ नाम के एक शख्स ने खरीदा है, जो रुस्तमजी पैरामाउन्ट में ही रहते हैं.
जहां तक फिल्म की बात है, 05 सितंबर को टाइगर की 'बागी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस मूवी को करीब 80 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. टाइगर ने अपने करियर में 2019 के बाद से कोई क्लीन हिट नहीं दी है. कोविड से पहले उन्होंने 'बागी', 'हीरोपंती', 'बागी 2' और 'वॉर' जैसी सफल फिल्में दी थीं. मगर कोविड के बाद 'बागी 3', 'हीरोपंती 2', 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों ने उनके करियर को बेपटरी कर दिया. मल्टीस्टारर फिल्मों ने भी उनके करियर को कुछ खास पुश नहीं दिया.
खैर, 'बागी 4' को उनकी कमबैक फिल्म के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि ये भी अपने पहले वीकेंड पर केवल 31 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है. टाइगर के अलावा इसमें हरनाज़ संधू, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. फिल्म को ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' की हालत खराब हुई!