Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan Prevue आ गया है. कुछ लोग इसे फिल्म का टीज़र कह रहे हैं, तो कुछ ट्रेलर का नाम दे रहे हैं. कुल जमा बात ये है कि फिल्म का एक्शन तोड़फोड़ मचाने वाला लग रहा है. दो मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर में बहुत कुछ दिख रहा है. लेकिन फिर भी कहानी का पूरा आइडिया नहीं मिलता. मुक्का मारते हुए विजय सेतुपति दिखते हैं. साड़ी में एक्शन करती हुई दीपिका पादुकोण दिखती हैं. इस सब के बीच अलग-अलग अवतार में शाहरुख नज़र आते हैं. मसला ये है कि लुक्स ओरिजनल नहीं लग रहे. ऐसा ट्रेलर के कई हिस्सों को देखकर कहा जा सकता है. उनको देखकर किसी आइकॉनिक फिल्म या सीरीज़ की याद आ रही है. कौन सी हैं ये फिल्में/सीरीज़, जान लीजिए.
'जवान' के ट्रेलर को देखकर ये 4 फेमस फ़िल्में याद आ गईं
'जवान' के ट्रेलर में शाहरुख के कई सारे लुक दिखते हैं. उनके रेफ्रेंस इन हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से लिए गए हैं.

#1. द लायन किंग/ बाहुबली: हॉलीवुड की दिग्गज फिल्म है The Lion King. बीते साल दुनियाभर के नामी फिल्ममेकर्स ने अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट जारी की थी. ‘बाहुबली’ और RRR वाले एसएस राजामौली ने अपनी लिस्ट में ‘द लायन किंग’ का नाम रखा था. फिल्म की कहानी के केंद्र में होते हैं मुफासा और उसका बेटा सिम्बा. मुफासा जंगल का राजा है. उसके बेटे के पैदा होने पर उसका राज्याभिषेक किया जाता है. सिम्बा को हवा में उठाकर ये घोषणा की जाती है. ऐसा ही शॉट ‘बाहुबली 2’ में था. जब रानी शिवगामी महेंद्र बाहुबली को हवा में उठाकर उसे राजा घोषित करती है.

‘जवान’ के ट्रेलर में भी ऐसा ही शॉट है, जब बच्चे को हाथ में उठाकर बाकी लोगों को उसकी झलक दिखाई जाती है. बताया जा रहा है कि ये बच्चा शाहरुख का किरदार ही है.
#2. KGF: ‘जवान’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है एक डायलॉग से. शाहरुख का किरदार कहता है,
मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं, या अधूरा कोई इरादा हूं.
‘मां के वादे’ वाली लाइन पर एक शॉट आता है, जहां एक बच्चा अपनी मां के हाथ में भरोसे अपना हाथ धरता है. देखकर लग रहा है कि शाहरुख के कैरेक्टर ने अपनी मां को कोई वादा किया है. वो उसी को पूरा करने की जद्दोजहद करेगा. ऐसी ही कहानी KGF की भी थी. वहां यश के कैरेक्टर रॉकी से उसकी मां एक वादा लेती है. कि उसे पूरी दुनिया पर राज करना है. आगे हम देखते हैं कि मां को दिए वचन के लिए वो दुनिया में अपनी जगह बनाना शुरू करता है.
#3. मून नाइट: बीते साल ‘मून नाइट’ नाम का मार्वल का एक शो आया था. थोक के भाव वो लोग जितने भी शोज़ बना रहे हैं, उनमें से ये मुझे पर्सनली सबसे ज़्यादा पसंद आया. कहानी थी स्टीफन नाम के एक आदमी की जिसकी कई सारी शख्सियतें होती हैं. उन्हीं में से एक है ‘मून नाइट’, जो मिस्र की ममी जैसा दिखता है. यानी उसके लिबास की जगह शरीर पर पट्टी चढ़ी हुई होती है. ‘जवान’ में शाहरुख के भी कई सारे लुक होने वाले हैं. उनमें से कुछ की झलक ट्रेलर में भी दिखती है. एक जगह वो बिना बालों के हैं. एक जगह उनका जवान वर्ज़न दिखता है. एक जगह वो पूरी तरह पट्टी में ढके हुए दिखते हैं. लोग ट्विटर पर इस लुक की तुलना ‘मून नाइट’ से कर रहे हैं.
#4. अपरिचित: ये क्लियर हो चुका है कि ‘जवान’ में शाहरुख के कई लुक होंगे. उनको लोग बिना बालों के देखकर दंग हैं. एक जगह उनके चेहरे का अधिकांश हिस्सा पट्टियों से ढका है. एक और जगह उनका आधा चेहरा ढका दिखता है. लेकिन पट्टियों से नहीं. उनके चेहरे पर सफेद मास्क नुमा रंग लगा है. ये शॉट देखते ही ज़हन में एक बहुत पॉपुलर रेफ्रेंस आया. याद आई शंकर की फिल्म ‘अपरिचित’. फिल्म में विक्रम का कैरेक्टर मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से जूझ रहा होता है. इस डिसऑर्डर में आदमी किसी ट्रॉमा की बदौलत अपनी एक से ज़्यादा शख्सियतें मानने लगता है. फिल्म में अपरिचित ऐसी ही एक शख्सियत होती है. उसके चेहरे पर भी सफेद पेंट लगा होता है. ऐसा ही मिलता-जुलता लुक ‘जवान’ में नज़र आता है.

हॉलीवुड या साउथ की फिल्मों के अलावा ‘जवान’ के ट्रेलर में और भी रेफ्रेंस दिखते हैं. सोशल मीडिया पर लोग एटली की पिछली फिल्मों को खंगाल रहे हैं. ‘जवान’ के ट्रेलर में एक जगह शाहरुख अपने हाथ से धूल झाड़ते हैं. एटली की फिल्म में विजय के साथ ऐसा ही शॉट है. अभी ट्रेलर आया है. रेफ्रेंस बाहर आए हैं. समय के साथ फैन थ्योरीज़ सामने आएंगी. बाकी बता दें कि ‘जवान’ 07 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान से नयनतारा के लुक की फोटो लीक होने की पूरी सच्चाई यहां जान लीजिए