The Lallantop

"ये मेरे लिए हराम है..", शाहरुख ने फिल्म प्रोड्यूस की और प्रॉफिट लेने से इन्कार कर दिया!

Shah Rukh Khan बिना कहानी सुने Akshaye Khanna, Sonakshi Sinha और Siddharth Malhotra की फिल्म पर पैसा लगाने को राज़ी हो गए थे.

post-main-image
साल 2017 में आई 'इत्तेफाक' इसी नाम से बनी यश चोपड़ा की फिल्म पर आधारित फिल्म थी.

साल 2017 में Ittefaq नाम की फिल्म रिलीज़ हुई थी. कास्ट में Akshaye Khanna, Sonakshi Sinha और Siddharth Malhotra जैसे एक्टर्स थे. इस फिल्म को Abhay Chopra ने डायरेक्ट किया था और Shah Rukh Khan प्रोड्यूसर थे. हाल ही में प्रोड्यूसर और अभय चोपड़ा की मां Renu Chopra ने इस फिल्म और शाहरुख से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. कैसे शाहरुख ने इस फिल्म को फाइनैंस किया और ब्याज का एक रुपया भी नहीं लिया. रेणु ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया,    

हम लोग 'इत्तेफाक' बनाने वाले थे. शाहरुख और हमारा ऑफिस अगल-बगल में था. हमने तय किया कि हम उनके साथ ही ये फिल्म बनाएंगे. मैंने कहा कि शाहरुख, मैं आ जाऊं. उन्होंने कहा कि नहीं रेणु जी, मैं आता हूं. मैंने कहा शाहरुख अभी आते-आते तीन हफ्ते हो गए हैं, अभी मैं ही आ जाती हूं. क्योंकि वो बहुत बिज़ी इंसान हैं. उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा कि आप क्या चाहती हैं. मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. तो उन्होंने कहा कि वो मैं लगा दूंगा. मैंने कहा कि बाकी मेरे बच्चे पूरी तरह से दिल लगाकर फिल्म बनाएंगे. 

ये मेरे सबसे छोटे बेटे अभय की डेब्यू फिल्म थी. शाहरुख ने कहानी भी नहीं पढ़ी. उनका एक फंडा था - कि मैं घोड़े पर नहीं, घुड़सवार पर पैसे लगाता हूं. जब पिक्चर खत्म हुई, उसके बाद आप फाइनैंसर्स को ब्याज देते हैं. शाहरुख ने कहा कि ये मेरे लिए हराम है, ये मैं नहीं लूंगा.  

रेणु ने इसी इंटरव्यू के दौरान सलमान से जुड़ा एक किस्सा भी बताया. ‘बागबान’ को उनके पति रवि चोपड़ा ने बनाया था. फिल्म बन गई मगर उसे कोई डिस्ट्रिब्यूटर लेने को तैयार नहीं हुआ. फिर सलमान की एंट्री हुई और सब बदल गया. रेणु ने बताया,    

‘बागबान’ के वक्त हम लोग सलमान के पास गए थे. 'बागबान' बन गई सारी पिक्चर रेडी हो गई. मगर कोई डिस्ट्रिब्यूटर इसे लेने को तैयार नहीं था. सभी ने कहा कि बहुत ओल्ड फैशन फिल्म है. उस वक्त अमिताभ बच्चन की सारी फिल्में भी फ्लॉप हो रही थीं. तो उस वक्त सभी ने कहा कि कोई नहीं हाथ लगाएगा.

फिर एक शख्स थे जिन्होंने कहा कि आप सलमान को ले लो. रवि, सलमान को जानते थे. पर ऐसे नहीं जैसे अब जानते हैं उनको. सलमान भी रवि को बतौर फिल्ममेकर के तौर पर जानते थे. हम भी सलमान को एक बड़े एक्टर के तौर पर जानते थे. फिर सलमान ने रवि से कहा कि मेरे घर आओ.

उन्होंने आगे बताया,

फिर रवि जी उनके घर गए. कहते हैं कि दो कमरे का तो घर है उनका. मैंने आज तक सलमान से ज़्यादा सिंपल आदमी नहीं देखा. दो कमरे का तो घर था उनका. फिर जब रवि पहुंचे तो सलमान का जिम साथ में ही था. तो रवि वेट कर रहे थे. जिम से एक भाई निकले तो उन्होंने कमीज़ नहीं पहनी. दूसरा भाई निकला तो उसके भी मसल्स थे. तो रवि जी कहते हैं कि मुझे एकदम से लगा कि मैं कुछ ज़्यादा ही कपड़े पहनकर आ गया था. फिर सलमान शॉर्ट्स पहनकर आए.

सलमान ने अपना रोल सुना और उन्हें वो बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि मैं भी ऐसा ही हूं. मैं भी अपने माता-पिता को भगवान की तरह पूजता हूं. इसलिए मैं ये फिल्म करूंगा. उन्होंने इसके अलावा और कुछ नहीं कहा, ना कुछ पूछा कि आप क्या देंगे क्या नहीं देंगे. उन्होंने बस पूछा कि कहा आना है और बताइए कैसे शूट करना है.

आगे ‘बागबान’ रिलीज़ हुई और अपने बजट से चार गुना ज़्यादा कमाई की. करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 
 

वीडियो: 'लाइफ का सबसे महंगा गिफ्ट मुझे शाहरुख खान ने दिया...', फराह खान ने और क्या बताया?