हिजाब वाले मामले पर कंगना-शबाना के बीच बहस हो गई
शबाना ने कंगना के बयान पर पलटवार किया है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रोज़ कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है. कभी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो कभी कोई स्टार कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाता है. ऐसे ही तमाम बड़ी खबरों को कम समय में आप तक पहुंचाते हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए 'नो टाइम टू डाय' अमेज़न प्राइम पर कब प्रीमियर हो रही है? IIFA अवॉर्ड्स क्यों पोस्टपोन हो गए हैं साथ ही पढ़िए शबाना आज़मी और कंगना रनौत के बीच कैसी बहस हो गई है. 1. 'जुरासिक वर्ल्ड डोमेनियन' का धांसू ट्रेलर रिलीज़ हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड डोमेनियन' का ट्रेलर आ गया. इसमें पुरानी स्टारकास्ट यानी ब्राइस हॉवर्ड और क्रिस पैट नज़र आ रहे हैं.
डायनासॉर्स और एडवेंचर से भरी ये मूवी 10 जून को रिलीज़ होगी. 2. अमेज़न प्राइम वीडियो पर आएगी 'नो टाइम टू डाय' डेनियल क्रेग की 'जेम्स बॉन्ड' फ्रेंचाइज़ फिल्म 'नो टाइम टू डाय' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने जा रही है.
4 मार्च से इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में अमेज़न प्राइम पर देखा जा सकेगा. 3. रेवती की फिल्म 'सलाम वेंकी' में दिखेंगी काजोल एक्ट्रेस रेवती और काजोल साथ मिलकर नई फिल्म बनाने जा रही हैं. जिसका नाम होगा 'सलाम वेंकी'. इसकी शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है. 4. रणवीर कपूर की 'शमशेरा' की रिलीज़ डेट आ गई रणवीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की मच अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' की रिलीज़ डेट फाइनली अनाउंस हो गई है.
यशराज बैनर्स ने आज 'शमशेरा' के फर्स्ट लुक टीज़र के साथ रिलीज़ डेट बताई. ये फिल्म 22 जुलाई को थिएटर्स में आएगी. 5. कोविड-19 की वजह से पोस्टपोन हुए IIFA अवॉर्ड्स इसी साल मार्च में होने वाले 22वें IIFA अवॉर्ड्स को पोस्टपोन कर दिया गया है. IIFA ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. बताया कि कोविड-19 के बढ़ते केस को देखते हुए.
अब ये अवॉर्ड शो 20 और 21 मई को अबू धाबी में ऑर्गनाइज़ किया जाएगा. 6. कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' का प्रोमो आ गया कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' का प्रोमो रिलीज़ हो गया. कंगना इसमें बताती हैं कि उनके शो में 16 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे. एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने इस शो का ट्रेलर 16 फरवरी को आएगा. 7. ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर आएगी लियोनार्डो डी कैप्रियो, ब्रैड पिट, अल पचीनो जैसे सुपरस्टार्स से सजी हॉलीवुड फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है. इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में देखा जा सकता है. 8. 10 जून को रिलीज़ होगी अक्षय की 'पृथ्वीराज' अक्षय कुमार, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. मेकर्स ने बताया ये फिल्म 10 जून को रिलीज़ होगी. 9. सोनी पिक्चर्स की फिल्म 'शक्तिमान' का टीज़र आया सोनी पिक्चर्स इंडिया ने कल एक एनीमेशन वीडियो शेयर करते हुए इंडिया के पहले सुपरहीरो यानी ‘शक्तिमान’ फ़िल्म की अनाउंसमेंट की. शक्तिमान, दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला फेमस शो था. जिसपर अब फिल्म बनने वाली है. 10. अजीत की फिल्म 'वालीमई' का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार अजीत की मच अवेटेड फिल्म 'वालीमई' का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. मूवी में हुमा कुरैशी और बानी जे भी दिखाई देंगी. 24 फरवरी को ये मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ होगी. 11. अमिताभ बच्चन मार्च से यूपी में शुरू करेंगे शूटिंग अमिताभ बच्चन जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में दिखाई देंगे. जिसकी शूटिंग इन दिनों नेपाल में चल रही है. खबर है कि मार्च से 'ऊंचाई' की स्टारकास्ट यूपी में शूटिंग शुरू करेगी. फिल्म में अनुपम खेर और परिणीति चोपड़ा भी होंगे. 12. दीपिका ने कहा, जूनियर एनटीआर संग करना चाहती हैं काम दीपिका पादुकोण ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वो जूनियर एनटीआर के काम को काफी पसंद करती हैं और वो उनके और अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली के साथ भी कोलैबरेट करना चाहती हैं. 13. 'इनविज़िबल वुमेन' से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज़ सुनील शेट्टी जल्द ही अपनी सीरीज़ 'इनविज़िबल वुमेन' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. जिसके फर्स्ट लुक को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. ये एक एक्शन थ्रिलर सीरीज़ होगी. 14. 'लॉकअप' शो का हिस्सा नहीं होगे रोहमन शॉल बीते दिनों खबर चल रही थी कि मॉडल रोहमन शॉल, कंगना रनौत के नए शो 'लॉकअप' में नज़र आने वाले हैं. मगर उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कंगना को शो के लिए बधाई दी और बताया कि वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. 15. हिजाब विवाद को लेकर शबाना-कंगना के बीच बहस कर्नाटक से उठा हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैल चुका है. कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. बीते दिनों कंगना रनौत ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट करके कहा था कि अगर हिम्मत दिखाना चाहते हो तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ. आज़ाद होना सीखो पिंजरे में बंद होना नहीं.
उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए शबाना ने ट्वीट किया और कहा कि अफगानिस्तान में एक धर्म का शासन है, लेकिन जहां तक उन्हें पता है भारत एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश है. उनकी इस बात पर कंगना ने फिलहाल कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 16. नेलसन दिलीप कुमार की फिल्म में रजनीकांत रजनीकांत जल्द ही नेलसन दिलीप कुमार की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसका अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ कर दिया गया. ये रजनीकांत की 169वीं फिल्म होगी. फिलहाल फिल्म के प्लॉट और बाकी डीटेल्स को नहीं बताया गया है. तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को हमारे यू-ट्यूब चैनल लल्लनटॉप सिनेमा पर जाकर भी देख सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement