The Lallantop

अनुराग कश्यप और समय रैना ने मिलकर बनाया कॉन्डम ऐड, लोग बोले- "सेंसर बोर्ड ने पास कैसे कर दिया?"

ये ऐड इतना 'बोल्ड' है कि इसमें अनुराग की शादी से लेकर समय रैना के करियर तक पर जोक किया गया है.

Advertisement
post-main-image
खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 5 घंटे में 33 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Bold Care नाम का एक पर्सनल/सेक्शुअल केयर ब्रांड है. वही ब्रांड जिसने Ranveer Singh और Johnny Sins को लेकर वायरल ऐड बनाया था. अब यही ब्रांड अपने नए कॉन्डम ऐड के लिए Anurag Kashyap और Samay Raina को साथ लाया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सेट-अप ये है कि अनुराग कश्यप इस ऐड फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. और एक्टर/मॉडल हैं समय रैना. समय डायलॉग बोलते हुए उस कॉन्डम की खूबी को खामी में बदल दे रहे हैं. 32 टेक्स हो चुके हैं. अनुराग कश्यप के सब्र का बांध टूट रहा है. कई बार समय को समझाने के बावजूद वो गलत डायलॉग ही बोलते हैं. मजबूरन अनुराग उन्हें कुर्सी पर बांधकर खुद ही वो एड करने लग जाते हैं.

अगर संक्षेप में समझें, तो इस ऐड को रोस्ट फॉरमैट में शूट किया गया है. अनुराग समय को रोस्ट कर रहे हैं और समय अनुराग को. इसमें अनुराग की फिल्मों की रिलीज़ में होने वाली देरी से लेकर समय के शो के बंद होने और अनुराग की शादी तक पर जोक्स किए गए हैं. मज़ेदार ऐड है. मगर पब्लिक इसे देखकर हैरान है. सबको लग रहा है कि ये ऐड तो काफी ‘बोल्ड’ है. इसे हमारे सेंसर बोर्ड ने पास कैसे कर दिया. अनुराग कश्यप के इस शो से जुड़े होने के बावजूद इसमें कोई कट नहीं लगाया गया. न ही इसकी रिलीज़ में किसी किस्म का 'डिले' हुआ.   

Advertisement

इंटरनेट पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सौरभ नाम के यूज़र ने लिखा,

"विश्वास नहीं होता कि सेंसर बोर्ड ने इस मास्टरपीस को पास कर दिया."    

boldcare
एक यूजर का कमेंट.

मैत्रेय ने कमेंट किया,

Advertisement

"केवल अनुराग कश्यप ही समय रैना को इस तरह उल्टा जवाब दे सकते हैं."

boldcare
एक यूजर का कमेंट.

प्रिंस ने कंपनी को टैग करते हुए कहा,

"बजट का बिल्कुल सही इस्तेमाल किया गया है."

boldcare
एक यूजर का कमेंट.

वहीं एक अन्य यूजर ने इस एड की तारीफ करते हुए कमेंट किया,

"इतनी अच्छी एड बनाई है कि जिसको कॉन्डम की जरूरत नहीं होगी, वो भी खरीद लेगा."

boldcare
एक यूजर का कमेंट.

कुल मिलाकर, ब्रांड ने विवाद में रहने वाले दो नामों को साथ लाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवा लिया है. पिछले दिनों जिन लोगों के साथ जुड़ने में मार्केट बच रहा था, बोल्ड केयर ने उन लोगों के साथ जुड़ने का फैसला किया. और उनका ये फैसला बिल्कुल सही नज़र आ रहा है. इस खबर के लिखे जाने तक इस ऐड को 5 घंटे में 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

जहां तक इन दोनों लोगों के वर्क फ्रंट की बात है, तो अनुराग कश्यप की पिछली फिल्म ‘केनेडी’ पिछले डेढ़-दो सालों से अटकी हुई है. इस बीच अनुराग ने दो और फिल्म बना डाली. बॉबी देओल स्टारर ‘बंदर’ बनकर तैयार हो चुकी है. फिलहाल फिल्म फेस्टिवल्स के चक्कर काट रही है. ‘निशांची’ 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. वहीं समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ के बंद होने के बाद जबरदस्त वापसी की है. उन्होंने मुंबई में बैक टु बैक चार हाउसफुल स्टैंड-अप शोज़ डिलीवर किए. संभावनाएं हैं इन्हें ‘स्पेशल’ के तौर पर किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाए. या फिर समय अगले कुछ दिनों में इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें.  

वीडियो: India's Got Latent Controversy: पुलिस के सामने माफी मांगते हुए क्या बोले Samay Raina?

Advertisement