स्पाइसजेट का ऐड देखा. दिमाग सुलग गया. शायद आपने पहले ही देख लिया हो टीवी पर. लेकिन अपन गरीब हैं तो आज ही देखा ऑफिस के वाईफाई पर. अब पूछिए दिमाग क्यों सुलगा. क्योंकि ऐड के पीछे की सोच इतनी पुरुषवादी है, कि दिमाग भन्ना जाए. आप अगर लड़की हैं, तो आप समझती होंगी कि खुद को कमज़ोर या बेवकूफ समझा जाना कितना खराब लगता है. वो भी सिर्फ इस वजह से कि आप लड़की हैं.
ऐड देखिए. https://www.youtube.com/watch?v=7jaFnrGAJls
और अब इसके पीछे की सोच की बात.
1. औरत शेफ कैसे हो सकती है?
होटल में खाने वाला लड़का. और टीवी/इंटरनेट प्रचार देख रहे लोग, दोनों को ही ये उम्मीद नहीं थी कि शेफ एक लड़की हो सकती है. एक लड़की की आवाज सुनते ही दोनों लड़के ठंडे पड़ जाते हैं.
2. लड़की पर चीख कैसे सकते हैं?
शेफ की कल्पना एक पुरुष के रूप में करते हुए लड़का खूब नाराज होता है. फ्रस्ट्रेट होता है. इतना, मानों शेफ मिल जाए तो उसका सिर ही फोड़ देगा. लेकिन एक मुस्कुराती लड़की पर कैसे चीखें? वो तो कोमल होती है न, फूल जैसी.
3. लड़की है, तो उसका खराब काम भी जायज़ है
लड़के के लिए शेफ का लड़की होना ही काफी है. फिर चाहे उसका बनाया हुआ खाना बेकार, ठंडा ही क्यों न हो.
और फिर स्पाइसजेट आपसे कहता है कि कभी-कभी ठंडा खाना भी अच्छा लगता है. लेकिन स्पाइसजेट आपको गरमा-गरम खाना देगा.
कमाल है, आसमान में उड़ते हैं. और सोच पाताल जितनी नीची.
इतने भद्दे टीवी ऐड कि जी घिना जाए