The Lallantop

'सत्यप्रेम की कथा' में सेंसर बोर्ड ने कराए ये 7 बदलाव; 'संजू' फिल्म में जो पास किया था, अब हटवा दिया

'डर्टी माइंड' जैसे शब्द भी फिल्म में म्यूट करवा दिए गए.

post-main-image
कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन ९ करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है.

Kartik Aryan और Kiara Advani की फिल्म SatyaPrem Ki Katha 29 जून को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई भी कर ली. पर सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ काटछांट की है. फिल्म से कुछ शब्द हटाए गए हैं. जैसे: घपाघप. सभी बदलाव के बारे में विस्तार से बताते हैं. तब तक आप फिल्म का रिव्यू देख डालिए.

'सत्यप्रेम की कथा' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. U माने यूनिवर्सल, A माने एडल्ट. यानी फिल्म को सभी देख सकते हैं. लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को मां-बाप की निगरानी में फिल्म देखनी होगी. फिल्म को U/A सर्टिफिकेट तब दिया गया है, जब मेकर्स ने इससे कुछ शब्द हटाए. सेंसर बोर्ड ने इसमें कुल 7 बदलाव करने को कहे थे. इसके बाद ही इसे सर्टिफिकेट मिलता. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ ये बदलाब इस प्रकार हैं.

# सेंसर ने फिल्म के गाने 'गुज्जू पटाखा' गाने से 'चेलियां शब्द हटाने को कहा. इसकी जगह अब गाने में 'राधे की सहेलियां' कर दिया गया है.

# फिल्म में 'घपा-घप' शब्द को म्यूट किया गया है. डायलॉग कुछ ऐसा है, 'उसके पहले तो दोनों घपा-घप...' इसमें से 'घपा-घप' को गायब किया गया है. हालांकि पांच साल पहले आई रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' में यही शब्द सेंसर बोर्ड ने पास किया था. इस शब्द को विकी कौशल का किरदार सेक्स करने के स्लैंग के तौर पर इस्तेमाल करता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' से भी 'घपा-घप' शब्द हटाने को कहा गया था.

# इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने 'डर्टी माइंड' शब्द को भी म्यूट करने को कहा. फिल्म में कुछ ऐसा डायलॉग है, 'डर्टी माइंड है आपका कथा जी..' इसमें से 'डर्टी माइंड' वाले हिस्से की आवाज़ गायब करने को कहा गया.

# मूवी में गजराव राव एक जगह कहते हैं, 'एक शॉट में कंसीव किया था'. इस डायलॉग को अब 'एक बार में कंसीव किया' कर दिया गया है. माने 'एक शॉट' को बदलकर 'एक बार' कर दिया.

# इसके साथ ही एक सीन है, जहां पर कार्तिक का किरदार फिनायल खरीदता है. इसमें से फिनायल की बोतल पर लगे लेबल को हटाने का सुझाव दिया गया था.

# फिल्म के अंत में रेप से जुड़े, जो आंकड़े दिखाए गए हैं. सेंसर बोर्ड के सामने उन आंकड़ों के समर्थन में कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने को कहा गया. ये किसी प्रकार का बदलाव नहीं है. सिर्फ एक डॉक्यूमेंट से काम चल गया.

खैर, 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक और कियारा के अलावा गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसे डायरेक्ट किया है समीर विद्वांस ने.

वीडियो: सत्यप्रेम की कथा के लिए अली सेठी की पसूरी का ऱीमेक होगा, विरोध में इंडिया-पाकिस्तान एक हो गए