The Lallantop

मूवी रिव्यू: सारपट्टा परंबरै

बॉक्सिंग पर बनी इस तमिल फिल्म को देखकर सारे तूफान भूल जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
ये फिल्म बॉक्सिंग पर बनी कोई महान फिल्म नहीं, लेकिन फिर भी आपको पूरे समय एंगेज कर के रखेगी.
कुछ दिन पहले अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने प्लेटफॉर्म पर जुलाई में रिलीज़ होने वाली फिल्मों का लाइनअप अनाउंस किया था. उन फिल्मों में से फहद फ़ाज़िल की ‘मालिक’ और फरहान अख्तर की ‘तूफान’ रिलीज़ हो चुकी हैं. 22 जुलाई को उस लाइनअप से एक और फिल्म रिलीज़ हुई. नाम है ‘सारपट्टा परंबरै’. 13 जुलाई को रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर से पता चला कि ये तमिल फिल्म एक बॉक्सिंग ड्रामा है. हाल ही में रिलीज़ हुई ‘तूफान’ भी बॉक्सिंग के खेल को सेंटर स्टेज बनाकर रची गई कहानी थी. लेकिन उसे ऑडियंस की तरफ से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. अब आई है ‘सारपट्टा परंबरै’.
क्रिकेट प्रेमी देश में बॉक्सिंग पर बनी ये फिल्म स्टैंड आउट करती है या नहीं, यही जानने के लिए हमनें भी फिल्म देख डाली. फिल्म में क्या अच्छा लगा और क्या बुरा, रिव्यू में यही जानेंगे. शुरू करने से पहले बता दें कि फिल्म का तेलुगु वर्ज़न भी साथ ही रिलीज़ किया गया. ‘सारपट्टा परंपरा’ के टाइटल से. किरदारों के नाम के अलावा दोनों वर्ज़न्स में कोई अंतर नहीं. हमनें फिल्म का तेलुगु वर्ज़न ही देखा.
Bharat Talkies

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement