The Great Indian Kapil Show के अपकमिंग एपिसोड में Sanjay Dutt और Suniel Shetty नज़र आने वाले हैं. हाल ही में इस एपिसोड का टीजर रिलीज किया गया. इसमें दोनों एक्टर्स ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से सुनाए. इसी दौरान सुनील ने बताया कि संजय को पार्टी करना बहुत पसंद है. एक बार तो पार्टी करने के लिए उन्होंने Taj Hotel का दरवाजा ही तोड़ दिया था.
जब संजय दत्त ने पार्टी करने के लिए सुनील शेट्टी के रूम का दरवाजा ही तोड़ दिया
एक बार तो संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त के खिलाफ चुनाव में कैंपेंनिंग कर दी थी.
.webp?width=360)

सुनील ने बताया कि वो और संजय एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. काम खत्म होने के बाद सुनील अपने होटल लौट जाते थे. लेकिन संजय पर पार्टी करने का जुनून सवार रहता था. सुनील ये बात जानते थे इसलिए पहले ही अपने होटल की तरफ भाग जाते थे. मगर एक बार संजय उन्हें अपने साथ पार्टी पर ले जाने के लिए उनके होटल तक पहुंच गए. वो बताते हैं,
"इनके (संजय दत्त) साथ शूटिंग करना यानी कि मैं रात 8 बजे ही भाग जाता था. हैदराबाद में इन्होंने ताज होटल का दरवाजा ही तोड़ दिया. पूरा दरवाजा टूटकर गिर पड़ा."
सुनील ने बताया कि एक बार संजय अपने एक दोस्त के लिए कैम्पेन करने चले गए थे. मगर रोचक बात ये है कि उनका ये दोस्त संजय के पिता यानी सुनील दत्त के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहा था. उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं था. जब तक उन्हें एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चुनाव लड़ रहे इस दोस्त ने सुनील को भी प्रचार के लिए इनवाइट किया था. सुनील के मुताबिक,
"मैं प्रचार करने के लिए गया था. ये जानकर सुनील दत्त ने मुझे कॉल किया और कहा- ‘बेटा ज़रा मेरा भी ख्याल करो’. ये सुनकर मैं सोचने लगा- ‘जब आपके बेटे ने ही आपका ख्याल नहीं किया तो मैं कैसे करूं?’ "
बता दें कि संजय इस वक्त ‘बागी 4’ की रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. इसे ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है. जबकि साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. संजय के अलावा इसमें टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू जैसे एक्टर्स ने काम किया है. पिछले दिनों इसके टीजर और ट्रेलर में हुए अंधाधुन मार-काट ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी थी. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: 'गंगा राम' में सलमान खान जो रोल करने वाले हैं, ऐसा अपने करियर में नहीं किया होगा