साल 2019 में Sandeep Reddy Vanga ने Film Companion को एक इंटरव्यू दिया. उसका एक हिस्सा खूब वायरल हुआ. इंटरव्यू के अंत में अनुपमा चोपड़ा पूछती हैं कि ‘कबीर सिंह’ की तुलना में आपकी अगली फिल्म की कम आलोचना हो? इस पर संदीप कहते हैं कि उसकी और भी ज़्यादा आलोचना होगी. क्रिटिक्स ‘कबीर सिंह’ को वॉयलेंट फिल्म कह रहे हैं, मैं इन्हें दिखाऊंगा कि वॉयलेंट फिल्म आखिर होती क्या है. उनकी इस बात का जवाब साल 2023 में ‘एनिमल’ की रिलीज़ के साथ मिला. ‘एनिमल’ के बाद संदीप ने कुछ इंटरव्यूज़ दिए हैं. Connect FM Canada से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘स्पिरिट’ और ‘एनिमल पार्क’ की तो और भी ज़्यादा आलोचना होगी. उनका कहना था कि ‘एनिमल पार्क’ देखकर तो क्रिटिक्स मर जाएंगे.
वांगा ने कहा, 'एनिमल पार्क' और 'स्पिरिट' को देखकर क्रिटिक्स मर जाएंगे
क्या है 'स्पिरिट', जिसके लिए संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि उसकी आलोचना 'एनिमल' से भी ज़्यादा होने वाली है. कुछ ऐसा ही उन्होंने 'कबीर सिंह' की रिलीज़ के बाद भी कहा था.
.webp?width=360)
इंटरव्यू में वांगा जमकर क्रिटिक्स पर बरसे. उन्होंने कहा,
पांच साल मुंबई में रहने के बाद मुझे एक बात समझ में आ गई है. एक गैंग काम कर रही है. उस गैंग को एक किस्म की फिल्म पसंद आती है. वो उन्हीं फिल्ममेकर्स की तारीफ करते हैं. बाकी फिल्में उनके लिए मायने नहीं रखती. ‘अर्जुन रेड्डी’ के समय क्रिटिक्स को पैसे देने का कल्चर था. मैंने कभी ऐसा नहीं किया. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. पिछली बार इतना सब कुछ बोलने के बाद भी वो लोग फिल्म को ऐनेलाइज़ नहीं करते. वो बस दो-तीन चीज़ों पर बात करते हैं. ये फिल्मों को लेकर अशिक्षित लोग हैं. मुझे पता है कि मैं जितनी भी फिल्में बनाऊं, ये आलोचना होती रहेगी. मैंने बोला ठीक है. अभी और ज़्यादा होगा ‘स्पिरिट’ के लिए. ‘एनिमल पार्क’ देखकर तो ये लोग मर जाएंगे. मुझे नहीं लगता कि ये लोग ‘एनिमल पार्क’ की आलोचना करने की हिम्मत कर पाएंगे. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि जानबूझकर ये करूंगा. लेकिन फिल्म का कंटेंट ही ऐसा है.
वांगा का प्लान है कि वो ‘एनिमल’ से पूरी तरह फारिग होने के बाद प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ बनाएंगे. ‘स्पिरिट’ की कहानी को लेकर ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए हैं. बस इतना बताया जा रहा है कि ये एक पुलिसवाले की कहानी है जो कानून के दायरे से बाहर जाकर काम करता है. वांगा ने ‘कबीर सिंह’ के बाद कहा था कि उनकी अगली फिल्म और भी ज़्यादा हिंसक होगी. अब उन्होंने यही बात ‘स्पिरिट’ और ‘एनिमल पार्क’ को लेकर भी कही है. वो इन फिल्मों में क्या करेंगे, ये देखना होगा. बाकी वांगा ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अनुपम चोपड़ा को बुरा मानकर या गुस्से में ऐसा नहीं कहा था. वो मानते थे कि कहानी की कहानी की वजह से उसकी आलोचना होनी ही थी. ‘स्पिरिट’ और ‘एनिमल पार्क’ में भी कुछ ऐसा भयानक होगा जिसकी वजह से ‘एनिमल’ से भी ज़्यादा आलोचना होगी.
उन्होंने ‘एनिमल’ को लेकर हुई आलोचना के बारे में कहा,
मैंने इस आलोचना की उम्मीद की थी. मैं और रणबीर बहुत बार बात करते थे. हम मानते थे कि ‘कबीर सिंह’ से 10 गुना ज़्यादा आलोचना ‘एनिमल’ की होने वाली है. ‘अर्जुन रेड्डी’ में एक से दो प्रतिशत आलोचना हुई. लेकिन ‘कबीर सिंह’ ने मुझे हैरान कर दिया. वो लोग फिल्म के बस कुछ पहलू ही देख रहे थे. वो एक फिल्म को उसके सम्पूर्ण रूप में देखकर उस पर बात नहीं कर रहे थे. माफी चाहूंगा लेकिन उन लोगों के पास कोई संदर्भ नहीं है. कोई किरदार ऐसा क्यों कह रहा है, वो उसकी बैकस्टोरी नहीं समझते. मुझे पता था कि ‘एनिमल’ के वक्त पांच-दस गुना ज़्यादा आलोचना होगी. ऐसा हुआ भी लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता.
बता दें कि 19 दिसम्बर को अनाउंस किया गया कि संदीप रेड्डी वांगा और टी-सीरीज़ मिलकर तीन फिल्में बनाने वाले हैं. इसमें प्रभास की ‘स्पिरिट’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ और अल्लू अर्जुन वाली फिल्म शामिल हैं.
वीडियो: मैरिटल रेप सीन पर एनिमल के बचाव में बॉबी देओल ये क्या कह गए