The Lallantop

संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' के लिए प्रभास के सामने रखी ये शर्तें

संदीप वांगा ने प्रभास से 'स्पिरिट' के साथ किसी दूसरे प्रोजेक्ट का शूट ना करने को कहा है.

post-main-image
फिल्म में प्रभास ऐसे पुलिस वाले के रोल में नज़र आएंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है.

Spiderman 4 की रिलीज़ आगे खिसकी, Drishyam 3 पर काम शुरू करेंगे Ajay Devgn, Sandeep Reddy Vanga ने 'स्पिरिट' के लिए Prabhas के सामने रखी ये शर्तें. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'स्पाइडरमैन 4' की रिलीज़ आगे खिसकी

टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडरमैन 4' पहले 24 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट को आगे खिसका दिया गया है. अब क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओडिसी' के एक हफ्ते बाद यानी 31 जुलाई, 2026 को आएगी.

2. 31वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट

31वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हो गया है. 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रोडी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. 'द सब्सटंस' के लिए डेमी मूर को बेस्ट फीमेल एक्टर मिला. 'एमिलिया पैरेज़' के लिए ज़ोई सल्डाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. वहीं 'कॉन्क्लेव' को बेस्ट मोशन पिक्चर का अवॉर्ड मिला.  

3. 'दृश्यम 3' पर काम शुरू करेंगे अजय देवगन

पिंकविला ने एक सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अजय देवगन जुलाई-अगस्त के महीने में किसी और प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे. लेकिन अब वो 'दृश्यम 3' पर फोकस करेंगे. कुछ समय पहले डायरेक्टर अभिषेक पाठक फिल्म का नरेशन देने के लिए अजय के पास गए और उन्हें कहानी पसंद आई. सोर्स ने बताया कि अजय इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

4. रोहित शेट्टी की फिल्म में जॉन अब्राहम

रोहित शेट्टी पूर्व IPS ऑफिसर राकेश मारिया की बायोपिक पर काम कर रहे थे. अब पीपिंगमून ने अपनी खबर में बताया है कि फिल्म में राकेश मारिया के रोल के लिए जॉन अब्राहम को फाइनल कर लिया गया है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. मार्च में इसका शूट शुरू होगा.

5. 'महाभारत' पर कब से काम शुरू करेंगे आमिर खान?

हाल ही में ABP के एक कार्यक्रम में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया, "मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं. शायद अब मैं इस सपने को पूरा करने के बारे में सोच सकता हूं." फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए इसमें रोल होगा या नहीं, ये देखना होगा."

6. वांगा ने 'स्पिरिट' के लिए प्रभास के सामने रखी ये शर्तें

संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' के बाद प्रभास के साथ 'स्पिरिट' नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. 'राजा साब' के बाद प्रभास इस फिल्म पर जुटेंगे. संदीप वांगा ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया है. स्क्रिप्ट तैयार है बस अब शूट शुरू होने की देरी है. वांगा ने प्रभास को शूटिंग के लिए एक साथ डेट्स देने के लिए कहा है. वो बिना ब्रेक के एक बार में ही शूट रैप कर लेना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने 'स्पिरिट' के साथ किसी दूसरे प्रोजेक्ट का शूट ना करने को भी कहा है. क्योंकि फिल्म में प्रभास ऐसे पुलिस वाले के रोल में नज़र आएंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है. इसके अलावा संदीप वांगा ने प्रभास से उनकी फिज़ीक पर काम करने को भी कहा है. प्रभास ने ये सारी बातें मान ली हैं और वो मई से फिल्म का शूट शुरू करेंगे.

वीडियो: 'अर्जुन रेड्डी' में साई पल्लवी का कास्ट करना चाहते थे संदीप रेड्डी वांगा, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ?