The Lallantop

आमिर खान की अगली फिल्म में अल्लू अर्जुन होंगे!

आमिर खान और अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसे देखकर कहा जाने लगा कि दोनों स्टार्स जल्द ही कोलैबरेट करने वाले हैं.

post-main-image
आमिर खान की अगली फिल्म लोकेश कनगराज के साथ होने वाली है.

Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameena Par बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आमिर इसी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कुछ दिनों पहले आमिर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस फोटो में आमिर के साथ Allu Arjun नज़र आ रहे थे. उस तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि आमिर, अल्लू अर्जुन के साथ कोलैबरेट करने वाले हैं. लोगों ने तो फिल्म की कहानी तक का अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया. मगर अब आमिर ने इस फोटो और अल्लू अर्जुन के साथ काम करने को लेकर बात की है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आमिर खान से जब उनकी और अल्लू अर्जुन की पुरानी तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अल्लू अर्जुन के काम को बहुत पसंद करते हैं. आमिर बोले,

''अल्लू अर्जुन एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं. वो एक अद्भुत अभिनेता हैं और हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. जब भी हमें मिलने का मौका मिलता है, चाहे मैं उनके शहर में हूं या वो मुंबई में हों. हम दोनों मिलने की ज़रूर कोशिश करते हैं.''

आमिर ने अपनी फिल्म गजनी के समय की भी एक फोटो पर बात की. उस फोटो में भी आमिर और अल्लू अर्जुन एक साथ दिख रहे थे. आमिर ने इस तस्वीर पर भी बात की. कहा,

'' 'गजनी' फिल्म को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने ही प्रोड्यूस किया था. तो उस वक्त मैं अल्लू अर्जुन से मिला था.''

आमिर ने अल्लू अर्जुन के अलावा अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर बात की. लोकेश कनगराज के साथ बनने वाली अपनी सुपरहीरो फिल्म पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए भी वो बहुत एक्साइटेड हैं. मगर इसकी शूटिंग अगले साल मिड से शुरू होगी. जब राजकुमार हीरानी वाली फिल्म पूरी हो जाएगी.सितंबर या अक्तूबर में इसकी शूटिंग शुरू होगी. उन्होंने बताया कि ये जॉनर उनके लिए बिल्कुल नया है. इसलिए भी वो इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत उत्साहित हैं.

वीडियो: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे दिन कमाल की कमाई की