Salim-Javed की लाइफ पर Angry Young Men नाम की डॉक्यूमेंट्री आ रही है. 13 अगस्त को इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में Salim Khan और Javed Akhtar अपने परिवारों के साथ पहुंचे थे. यहां जावेद ने सलीम खान के घर जाने से जुड़ी यादें शेयर कीं. इसमें उन्होने Salman Khan के साथ पहली मुलाकत का भी ज़िक्र किया. साथ ही बताया कि बचपन में सलमान बड़े शर्मीले और चुपचाप रहने वाले लड़के थे.
सलमान आज डैशिंग हीरो हैं, बचपन में सबसे शांत और शर्मीले थे- जावेद अख्तर
Salim-Javed के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री Angry Young Men के ट्रेलर लॉन्च Javed Akhtar ने Salman Khan की भारी तारीफ कर डाली.

‘एंग्री यंग मेन’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जावेद अख्तर ने कहा,
"जब मैं सलमान से पहली बार मिला था, तब 1 साल के भी नहीं थे. ये 1965 की बात है. ये जो अभी इतने हैंडसम लग रहे हैं, ये कोई अभी की बात नहीं है. बचपन से ही खूबसूरत थे. वो बहुत खूबसूरत बच्चा था. एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर आपकी लिविंग रूम में हुआ करती थी छोटी सी फ्रेम में. सलमान की. पता नहीं, अब है खो गई कहां है. बाकी बच्चे तो हमारे सामने पैदा हुए है. अच्छा कमाल क्या है कि सलमान आज ही-मैन, डैशिंग हीरो हैं. लेकिन ये इंतिहाई शर्मीला, बहुत ही कम बोलने वाला और चुपचाप रहने वाला बच्चा था. वो एक कोने में शांत बैठे रहते थे. बदमाश बच्चा तो अरबाज़ था."
अरबाज़ के बारे में जावेद ने कहा,
"सलीम साहब के घर जो भी आता, तुम्हें पता नहीं 6 साल की उम्र में इसने क्या क्या किया है. जो भी सलीम खान का दोस्त होता था, उन सबसे ये एक स्पेशल रिलेशनशिप बना लेता था. बेचारा सलमान चुपचाप बैठा रहता था. बचपन में अरबाज़ अपने बाल कभी बिखरने नहीं देता था. 6 साल का बच्चा हमेशा कंघी करता रहता था. ऐसा कभी देखा नहीं था. इनका सेल्फ लव कमाल का था."
इसी इवेंट में जावेद अख्तर ने यभी कहा कि वो सलीम खान से कहते रहते हैं कि उन्हें मिलकर एक और फिल्म लिखनी चाहिए. सलमान ने भी उनके इस आइडिया का समर्थन किया. ख़ैर, सलीम-जावेद की जोड़ी को हिंदी सिनेमा की सबसे मानी हुई राइटर जोड़ियों में गिना जाता है. 1971 से 1987 तक दोनों लोगों ने मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखीं. जिन्होंने भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदलकर रख दी. इस जोड़ी की लिखी फिल्मों में ‘सीता गीता’, ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘डॉन’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इस जोड़ी की लिखी आखिरी फिल्म थी ‘मिस्टर इंडिया’. 16 साल और 24 फिल्मों पर साथ काम करने के बाद ये जोड़ी टूट गई.
अब इनकी यही कहानी बताने के लिए ‘एंग्री यंग मेन’ नाम की डॉक्यूमेंट्री बनी है. इस डॉक्यूमेंट्री में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, सलमान खान, यश, ऋतिक रौशन जैसे एक्टर्स उनकी फिल्मों से प्रेरित होने की अपनी कहानियां बताते नज़र आएंगे. ‘एंग्री यंग मेन’ को सलमान खान, फरहान अख्तर और ज़ोया अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये पहला मौका है, जब सलीम और जावेद के बच्चों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है. ‘एंग्री यंग मेन’ 20 अगस्त को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
वीडियो: Salman Khan की Hum Aapke Hain Koun थिएटर्स में लगी और सिनेमाघर में एक साल की सारी टिकटें बिक गईं