The Lallantop

सलमान की फिल्म 'द बुल' में होंगी साउथ की ये दिग्गज एक्ट्रेस?

Karan Johar की प्रोडक्शन कंपनी के अंडर बन रही The Bull के लिए Salman Khan ने इंटेंस ट्रेनिंग शुरू कर दी है. फिल्म की पूरी कास्ट अभी अनाउंस नहीं हुई लेकिन साउथ की दो बड़ी एक्ट्रेसेज़ का नाम फिल्म से लगातार जुड़ रहा है.

post-main-image
'द बुल' को 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं.

साल 2024 में Salman Khan की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली. इस साल वो जमकर तैयारी में लगाएंगे. उन्हें धर्मा की फिल्म The Bull के लिए साइन किया गया है. ये फिल्म साल 1988 में ऑपरेशन कैक्टस का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर फरुख बलसारा पर आधारित है. फिल्म में सलमान बलसारा का रोल करने वाले हैं. इससे पहले फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस किया जाता, सलमान ने खुद ही मीडिया को बता दिया कि वो ये फिल्म करने जा रहे हैं. सलमान के अलावा अभी तक किसी और कास्ट मेम्बर का नाम बाहर नहीं आया. हालांकि बीते कुछ दिनों से तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का नाम लगातार फिल्म से जुड़ रहा है. कहा जा रहा था कि वो फिल्म में सलमान के अपोज़िट दिखेंगी. ताज़ा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे तमाम दावे फर्ज़ी हैं. 

पीपींग मून में छपी खबर के मुताबिक मेकर्स ने किसी भी पॉइंट पर तृषा का नाम नहीं रखा था. उनके फिल्म में होने वाली खबरें बेबुनियादी हैं. तृषा पहली साउथ इंडियन एक्ट्रेस नहीं जिनका नाम फिल्म से जुड़ा हो. इससे पहले समांथा प्रभु का नाम भी सामने आ चुका है. बीते सितंबर में खबर आई थी कि समांथा ने ये फिल्म साइन कर ली है. फिर बताया गया कि समांथा अभी अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं. उसके बाद ही कोई डील साइन करेंगी. अब समांथा ने ये फिल्म साइन कर ली है या नहीं, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें - 'टाइगर' के बाद सलमान खान को 'बब्बर शेर' बनाएंगे कबीर खान! 

‘द बुल’ का मुहूरत शॉट 30 दिसम्बर 2023 को लिया गया. बताया जा रहा है कि फरवरी 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. मिड-डे की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अपने किरदार के लिए इंटेंस ट्रेनिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,   

शुरुआत से ही विष्णु वर्धन चाहते थे कि सलमान खान को अपने लार्जर दैन लाइफ पर्सोना से अलग लुक तैयार करना पड़ेगा. उन्हें थोड़ा पतला होना होगा. ये भी तय किया गया था कि वो मुंबई में पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इससे उन्हें फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन में ही मदद नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें वो किरदार निभाने के लिए ज़रूरी मनोदशा में भी ढालेगी. उनके रूटीन में रनिंग और स्विमिंग जैसी एक्सरसाइज़ शामिल होंगी. उसके साथ ही वो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और हाई इंटेंसिटी इंटरवेल ट्रेनिंग (HIIT) भी करेंगे.     

‘द बुल’ को ‘शेरशाह’ फेम डायरेक्टर विष्णु वर्धन डायरेक्ट करने वाले हैं. ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर के तहत बन रही है. ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 साल बाद सलमान और करण एक साथ काम करने जा रहे हैं.