Salman Khan की अगली फिल्म के बारे में पता चल गया है. वो Sooraj Barjatya के साथ Prem Ki Shaadi में काम करने जा रहे हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद से सलमान सचेत हो गए हैं. वो पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहते. इसलिए उन्होंने अगली फिल्म साइन करने से पहले कुछ महीनों को वक्त लिया. थोड़ा मनन-गुणन किया. उसके बाद फैसला लिया. खबरें हैं कि अगस्त से सलमान नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' में काम करेंगे सलमान, अगस्त से शूटिंग चालू
'प्रेम की शादी', सलमान खान और सूरज बड़जात्या की एक साथ पांचवीं फिल्म होगी. अब तक इन दोनों का सक्सेस रेट 100 परसेंट रहा है.
.webp?width=360)
मिड-डे में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि सूरज बड़जात्या ने 2020 में सलमान को 'प्रेम की शादी' का कॉन्सेप्ट सुनाया था. सलमान को वो आइडिया तुरंत पसंद आ गया. हालांकि की स्क्रीनप्ले फाइनल करने में थोड़ा वक्त लगा. लॉकडाउन के दौरान फिल्म की लिखाई शुरू हुई. पिछले कुछ महीनों से इस फिल्म पर तेज़ी से काम किया गया. सलमान को फैमिली फिल्में पसंद हैं. प्लस आज कल पब्लिक भी ऐसी फिल्में देख रही. उदाहरण के तौर पर 'ज़रा हटके ज़रा बचके' और 'सत्यप्रेम की कथा' को लिया जा सकता.
इसी रिपोर्ट में बताया गया कि 'प्रेम की शादी' के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम पिछले महीने ही शुरू हो चुका है. अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. 'प्रेम की शादी' एक कपल की कहानी होगी, जो शादी से लेकर बच्चों को बड़ा करने और बुढ़ापे तक साथ बना रहता है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होगी. उसके लिए सेट्स वगैरह बनाए जा रहे हैं. 'प्रेम की शादी' को दीवाली 2024 पर रिलीज़ करने के लिए बनाया जा रहा है. अगले कुछ हफ्तों में फिल्म की हीरोइन और अन्य कास्ट फाइनल किए जाएंगे.
'प्रेम की शादी', सलमान और सूरज बड़जात्या की एक साथ पांचवीं फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों पर साथ काम किया है. 100 परसेंट सक्सेस रेट के साथ. यानी सलमान और सूरज की एक साथ सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं.
पिछले दिनों सलमान खान के करीबी दोस्त के हवाले से एक खबर छपी थी. इसमें बताया गया था कि सलमान अब दोस्तों-साथियों के लिए फिल्म नहीं करना चाहते. न ही वो अब स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को मौका देने के लिए फिल्में बनाना चाहते हैं. अपनी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (SKF)के तहत भी वो कुछ दिन काम नहीं करना चाहते. इसलिए 'दबंग 4' को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया. उसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सलमान 'इंशाल्लाह' में दोबारा से दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली को अप्रोच किया है. क्योंकि 'इंशाल्लाह' थोड़ी हटके लव स्टोरी है. जो सलमान अपने करियर के इस पड़ाव पर करना चाहते हैं.
इसके अलावा एक और फिल्म है, जिसे लेकर सलमान गंभीर हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म, जिसे 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए बातचीत अपने आखिरी चरण में हैं. 'प्रेम की शादी' के बाद सलमान सिद्धार्थ आनंद की 'टाइगर वर्सज़ पठान' पर काम शुरू करेंगे. इसकी शूटिंग फरवरी-मार्च 2024 में शुरू हो सकती है. विष्णु वर्धन वाली फिल्म, वो 'टाइगर वर्सज़ पठान' से फारिग होने के बाद चालू करेंगे.
वीडियो: सूरज बड़जात्या ने बताए सलमान खान के स्क्रीन नेम 'प्रेम' से जुड़े कई राज़