The Lallantop

'टाइगर 3' के ओमान में बैन होने वाली खबरों के पीछे का सच कुछ और निकला

बताया जा रहा था कि पाकिस्तान से जुड़े कुछ सीन्स की वजह से कतर और ओमान में 'टाइगर 3' पर बैन लगा दिया गया है. हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि ये खबरें फर्ज़ी हैं.

Advertisement
post-main-image
कतर और ओमान में पहले भी इंडियन फिल्में बैन हो चुकी हैं.

Salman Khan की Tiger 3 को लेकर एक नॉट सो गुड न्यूज़ आई थी. बताया जा रहा था कि ओमान और कतर में फिल्म को बैन कर दिया गया है. हालांकि अब इन खबरों पर फर्ज़ी का ठप्पा लगाया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ओमान और कतर में फिल्म पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया,   

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्म में दिखाए गए इंडिया-पाकिस्तान ऐंगल और टाइगर आतंकवादियों से कैसे लड़ता है, इन बातों को लेकर उन्हें (ओमान और कतर की अथॉरिटी को) कुछ शंका है. ये कहा जा सकता है कि पहले भी कई हिंदी फिल्में ऐसी ही थीम पर बनी हैं, जैसे हाल ही में आई ‘पठान’ और ‘गदर 2’. लेकिन इज़रायल और फिलिस्तीन विवाद के बाद चीज़ें बदल गई हैं. ओमान और कतर की अथॉरिटी को डर है कि जनता ऐसे कंटेंट पर अब कैसे रिएक्ट करेगी. इसलिए वो अभी दुविधा में हैं. उम्मीद है कि 10 नवंबर को अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. उसके बाद ही ‘टाइगर 3’ आराम से इन देशों में रिलीज़ हो सकेगी. 

‘टाइगर 3’ को ओमान और कतर में बैन करना थोड़ा अजीब है. जबकि फिल्म को पहले ही सऊदी अरब और दुबई में क्लियर किया जा चुका है. उन देशों में थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ पर एंटी-पाकिस्तान सेंटीमेंट के चक्कर में बैन लगा दिया गया था. वहां जब ‘टाइगर 3’ आराम से रिलीज़ हो रही है, तो कतर और ओमान को क्या मसला होगा. बॉलीवुड हंगामा के हवाले से एक इंडस्ट्री इन-साइडर ने बताया कि ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ी में ज़ोया को आतंकवादियों से लड़ते हुए दिखाया गया. सलमान खान और YRF इस बात का ध्यान रखते हैं कि किसी की भी भावनाएं आहत ना की जाएं. ‘टाइगर 3’ के किन सीन्स पर हो-हल्ला मच रहा है, ये फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. 

Advertisement

इंडिया में ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर यानी दिवाली वाले दिन रिलीज़ हो रही है. विदेशों में उसे एक दिन पहले उतारा जा रहा है. सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी, रेवती, रिधि डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में ऋतिक रोशन ने भी फिल्म के लिए अपना कैमियो शूट किया है. ये दो मिनट का सीन होगा. उसके अलावा फिल्म में जूनियर NTR के कैरेक्टर को भी टीज़ किया जाएगा. वो फिल्म में नज़र नहीं आएंगे. बस उनका ज़िक्र भर होगा. बता दें कि जूनियर NTR ‘वॉर 2’ के मेन विलन होंगे. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement