The Lallantop

'लोका' ने पीटे 200 करोड़ रुपए, ऐसा करने वाली ये पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म बन गई

'लोका' पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं. साथ ही एक डायलॉग के लिए इसे माफी तक मांगनी पड़ी है. बावजूद इसके फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई कर डाली.

Advertisement
post-main-image
‘लोका: चैप्टर 1’ को लोगों से काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है.

Kalyani Priyadarshan ने अपनी हालिया रिलीज Lokah: Chapter 1- Chandra से इतिहास रच दिया है. वो भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरहीरो बनीं. साथ ही उन्होंने मलयालम सिनेमा इतिहास में किसी भी एक्ट्रेस द्वारा सबसे बड़ी फिल्म देने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 'लोका: चैप्टर 1' ने अब तक दुनियाभर से 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

28 अगस्त (गुरुवार) को रिलीज हुई इस फिल्म ने मात्र 2.7 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. मगर वर्ड ऑफ माउथ ऐसा तगड़ा रहा कि पांच दिनों में ही इसकी कमाई में 274 परसेंट का उछाल आ गया. पहले वीकेंड तक फिल्म ने 24.4 करोड़ रुपए कमा लिए थे. हफ्ता गुजरने तक ये डोमेस्टिक मार्केट में 54.7 करोड़ कमा चुकी थी.

फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में अपना जलवा बनाए रखा. रिलीज के 13वें दिन तक ये इंडियन मार्केट से 93.50 करोड़ कमा चुकी है. इसमें से 72.05 करोड़ अकेले मलयालम वर्जन से ही आए हैं. वहीं ये फिल्म तमिल वर्जन से 8.25 करोड़, तेलुगु से 11.45 करोड़ और हिंदी से 1.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है. जहां तक वर्ल्डवाइड कमाई की बात है, इसने अबतक टोटल 203.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

‘लोका: चैप्टर 1’ को लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. मगर इस बीच ये विवादों में भी फंस चुकी है. फिल्म पर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने के आरोप लगे. साथ ही एक सीन में बेंगलुरु को ‘ड्रग्स और क्राइम का कैपिटल’ बताने पर भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. इस एक सीन के लिए तो मेकर्स को ऑफिशियल बयान जारी करके दर्शकों से माफ़ी तक मांगनी पड़ी थी.

'लोका' को डोमिनिक अरुण ने लिखा और डायरेक्ट किया है. जबकि दुलकर सलमान इसके प्रोड्यूसर हैं. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन, नसलेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीम कुमार और निशांत सागर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. बता दें कि 'लोका' एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है, जिसके तहत 5 सुपरहीरो फिल्में बनाई जाएंगी. इसके दूसरे चैप्टर पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा. 'मिन्नल मुरली' में सुपरहीरो बने टोविनो थोमस भी इसका हिस्सा होंगे. 

वीडियो: दुलकर सलमान की क्राइम थ्रिलर 'कुरूप' की कहानी कैसी है?

Advertisement

Advertisement