The Lallantop

'सिकंदर' में मास और क्लास दोनों दिखेगा- मुरुगादास

'सिकंदर 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म है. इसका फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट लंबा है. और सेकेंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा.

post-main-image
'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Happy Gilmore 2 का ट्रेलर आया, 30 मार्च को रिलीज़ होगी सलमान की Sikandar, Sikandar का ट्रेलर पर क्या बोले डायरेक्टर. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'हैप्पी गिलमोर 2' का ट्रेलर आया

'हैप्पी गिलमोर 2' का ट्रेलर आ गया है. ये 1996 में आई स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी गिलमोर' का सीक्वल है. फिल्म में एडम सैंडलर लीड रोल में हैं. दूसरे पार्ट को भी डेनिस डुगन ने डायरेक्ट किया है.  'हैप्पी गिलमोर 2' 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

2. रिलीज़ हुआ 'मटीरियलिस्ट्स' का ट्रेलर

डकोटा जॉनसन, क्रिस एवंस और पेड्रो पास्कल की फिल्म 'मटीरियलिस्ट्स' का ट्रेलर आ गया है. ये एक ऐसी मैचमेकर की कहानी है जिसकी अपनी लव लाइफ में उथल-पुथल चल रही है. फिल्म को 'पास्ट लाइव्स' फेम सेलीन सॉन्ग ने डायरेक्ट किया है. 'मटीरियलिस्ट्स' 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

3. रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म में कीर्ति सुरेश!

बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 'बेबी जॉन' के बाद कीर्ति सुरेश एक और हिंदी फिल्म प्लान कर रही हैं. उन्हें एक रोमांटिक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. ये एक फन, एंटरटेनिंग फिल्म होगी. फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

4. 30 मार्च को रिलीज़ होगी सलमान की 'सिकंदर'!

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया, '' सिकंदर की रिलीज़ डेट लॉक कर दी गई है. ये 30 मार्च को रिलीज़ होगी. मेकर्स को लगता है कि 30 मार्च का दिन रिलीज़ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है." हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता.

5. नेटफ्लिक्स इंडिया पर क्यों भड़के अनुराग कश्यप?

नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज़ आई. नाम है 'एडॉलसेंस'. चार एपिसोड्स की सीरीज़. रिलीज़ के बाद से ही इसकी खूब तारीफ हो रही है. लेकिन अनुराग कश्यप इस सीरीज़ के बाद से नेटफ्लिक्स इंडिया से नाराज़ हैं. उनका कहना है कि  नेटफ्लिक्स इंडिया को अगर इस तरह की स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया जाता तो वो या तो उसे रिजेक्ट कर देते या बस 90 मिनट की फिल्म बनाने की अनुमति देते.

6. 'सिकंदर' में मास और क्लास दोनों दिखेगा- मुरुगादास  

सलमान खान की 'सिकंदर' ईद पर रिलीज़ होने वाली है. पिंकविला से बात करते हुए डायरेक्टर ए आर मुरुगादास ने फिल्म के रनटाइम पर बात की. उन्होंने कहा, " 'सिकंदर 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म है. इसका फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट लंबा है. और सेकेंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा." इसके अलावा उन्होंने 'सिकंदर' के ट्रेलर पर भी बात करते हुए कहा, "हम सिकंदर के ट्रेलर से फर्स्ट डे फर्स्ट शो वाली ऑडियंस को संतुष्ट कर देंगे. वही हमारा टार्गेट भी है." आगे उन्होंने कहा, "मास फिल्म के अलावा भी सिकंदर में बहुत कुछ है. ये एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे बार-बार देखा जा सकेगा. इसमें बहुत सारे इमोशन्स होंगे. हम सभी तरह की ऑडियंस को टार्गेट कर रहे हैं. सलमान सर के फैन्स के अलावा भी मास, क्लास और फैमिली ऑडियंस के लिए ये फिल्म है.'' 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर कैसा होगा, ए आर मुरुगादास ने बता दिया