The Lallantop

सलमान खान ने गंजा लुक क्यों रखा, इसके पीछे 3-4 थ्योरीज़ चल रही हैं

बताया जा रहा है कि सलमान के साथ फिल्म का लुक टेस्ट शूट हो रहा है. इसलिए वो अलग-अलग लुक्स में दिख रहे हैं. जानिए क्या हैं अन्य थ्योरीज़.

Advertisement
post-main-image
एक इवेंट के लिए बॉल्ड लुक में जाते सलमान खान.

Salman Khan इन दिनों गंजे लुक में दिखाई दे रहे हैं. ये Tere Naam के बाद पहला मौका है, जब सलमान ने बॉल्ड लुक रखा है. सलमान के इस लुक को देखते हुए सोशल मीडिया पर चिकाई लेनी शुरू हो गई. पब्लिक बोलने लगी कि Shahrukh Khan से पहले सलमान ने ही Jawan का प्रमोशन चालू कर दिया. उसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि ये उनकी नई फिल्म का लुक हो सकता है.

Advertisement

खबरें हैं कि सलमान खान, करण जौहर के प्रोडक्शन की एक फिल्म करने वाले हैं. हालांकि ये फिल्म अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है. न ही इस फिल्म के होने को लेकर किसी ने बात की है. 'आप की अदालत' में बस सलमान ने कहा था कि उन्हें करण जौहर ने एक फिल्म ऑफर की है. बस इतनी ही बात हुई है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. फिर खबर आई कि सलमान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर का रोल कर सकते हैं. अगस्त से इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा. किरदार का बॉडी लैंग्वेज पकड़ने के लिए सलमान को भी कुछ ट्रेनिंग लेना था. शारीरिक बदलाव करने थे.

बीते दिनों सलमान खान, AP Dhillon की डॉक्यूमेंट्री AP Dhillon First of a Kind के प्रीमियर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने क्लीन शेवन लुक रखा था. उसके एक-दो दिन बाद वो गंजे लुक में दिखाई दिए. इसके आधार पर ये कहा जा रहा है कि फिलहाल करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म के लिए सलमान का लुक टेस्ट चल रहा है. इसीलिए वो अलग-अलग लुक्स में दिखाई दे रहे हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि सलमान के साथ एक प्रोमो शूट किया गया है. उसी के साथ करण और विष्णु वर्धन वाली फिल्म अनाउंस की जाएगी. अनाउंसमेंट पोस्टर/टीज़र में सलमान खान इसी लुक में दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement
salman khan, ap dhillon,
 म्यूज़िशियन ए.पी. ढिल्लों की डॉक्यूमेंट्री के प्रीमियर पर रणवीर और ए.पी. के साथ सलमान. 

उनके लुक को लेकर एक अन्य थ्योरी भी चल रही है. जैसे 'तेरे नाम' के टाइम सलमान इसलिए गंजे हुए थे, क्योंकि उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट करवाना था. वही लुक फिल्म में भी रख लिया गया, जिसने उनके कैरेक्टर को ऑथेंटिक बनाने में मदद की. सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि शायद सलमान बाल संबंधी कोई ट्रीटमेंट करवाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने सिर के बाल हटाए हैं. 'सुल्तान' के टाइम भी सलमान ने अपने छोटे करवाए थे.

सलमान के इस लुक को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये संभवत: 'टाइगर 3' के पोस्ट-क्रेडिट सीन की शूटिंग के लिए है. मगर अब तक सलमान खान ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. ये सब अटकलें हैं, जो गॉसिपनुमा खबरों के आधार पर चल रही हैं.  

Advertisement

जहां तक बात रही 'टाइगर 3' की तो पिछले दिनों सलमान और कटरीना, यशराज स्टूडियो में फिल्म के एक गाने की शूटिंग करते पाए गए थे. बताया गया कि इस गाने के एक बड़े हिस्से की शूटिंग हो चुकी थी. थोड़ा शूट बाकी थी. वही चल रहा था.

अगर करण जौहर, विष्णु वर्धन के साथ सलमान खान के फिल्म की बात करें, तो बताया जा रहा है कि नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इसमें सलमान खान एक से ज़्यादा लुक्स में नज़र आएंगे. ये एक इमोशनल एक्शन फिल्म बताई जा रही है. जिसे करण जौहर की कंपनी धर्मा कंपनी बड़े स्केल पर बनाने वाली है. ये फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ के लिए तैयार की जा रही है. 

वीडियो: सलमान खान ने गदर 2 और सनी देओल की तारीफ भी, साथ में फिल्म का कलेक्शन भी सबसे पहले बता डाला

Advertisement