Salman Khan और Sooraj Barjatya ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. एक्टर और डायरेक्टर की इस जोड़ी को जनता का भी बहुत प्यार मिलता रहा है. आखिरी बार ये जोड़ी साल 2015 में Prem Rattan Dhan Payo में साथ दिखाई दी थी. इसके बाद एक और फिल्म आनी थी. जिसका नाम होना था Prem Ki Shaadi. मगर सारी चीज़ें सही खांके में फिट नहीं हो पाईं. अब खबर है कि सूरज और सलमान एक बार फिर साथ में काम करने वाले हैं. और ये एक जबराट फिल्म होने वाली है.
सलमान-सूरज बड़जात्या ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जैसी पहले कभी नहीं बनाई
Salman Khan और Sooraj Barjatya, Prem Ki Shaadi नाम की एक फिल्म में काम करने वाले थे. मगर खबर आई कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से इस पर काम रोक दिया गया है.
.webp?width=360)
पिछले दिनों सलमान और सूरज की अगली फिल्म को लेकर अपडेट आया था. बताया गया कि फिल्म का नाम प्रेम की शादी होगा. फिर खबर आई कि कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से पिक्चर पर काम बंद हो गया. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'प्रेम की शादी' नाम से कोई फिल्म बनने ही नहीं वाली थी. बल्कि सूरज, सलमान के साथ एक दूसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,
''सूरज जी कोई भी ऐसी फिल्म नहीं बना रहे हैं जिसका नाम 'प्रेम की शादी' हो. ये बिल्कुल अलग स्क्रिप्ट है. वो फिर से सलमान के साथ लौट रहे हैं.''
सोर्स ने बताया,
''पिछले नौ साल से सूरज और सलमान एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं. जिसपर वो साथ काम कर सकें. अब फाइनली वो स्क्रिप्ट मिल गई है. जिसे दोनों ने सहमति दे दी है. दोनों को ही स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है. नहीं तो पहले ये था कि एक को स्क्रिप्ट पसंद आती थी तो दूसरे को नहीं.''
फिल्म पर थोड़ी सी जानकारी देते हुए सोर्स ने बताया,
''अभी मैं आपको सिर्फ इतना बता सकता हूं कि ये ऐसी कहानी है, जिस तरह की कहानी पर कभी भी ना तो सलमान ने काम किया है और ना ही सूरज बड़जात्या ने. दोनों के करियर में ये एकदम अलग फिल्म होने वाली है.''
रिपोर्ट है कि अगले साल तक ये फिल्म फ्लोर पर आएगी. हालांकि इन सभी खबरों पर अभी तक ना तो सूरज बड़जात्या की तरफ से और ना ही सलमान खान की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अपडेट आया है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टी नहीं करता. जब तक आधिकारिक तौर पर इस फिल्म को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं होती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
ख़ैर, सूरज और सलमान के कोलैबरेशन की बात करें तो दोनों ने 'मैंने प्यार किया' से शुरुआत की थी. इसके बाद 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' में साथ काम किया है. 'प्रेम रतन धन पायो' को छोड़ दिया जाए तो बाकी तीनों ही फिल्में सलमान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं.
अब देखना होगा इस जोड़ी का जादू इनकी पांचवीं फिल्म पर चलता है या नहीं.
वीडियो: बंद हुई सलमान खान की पैरामिलिट्री ऑफिसर वाली फिल्म 'द बुल', कार्तिक को भी झटका लगा