The Lallantop

14 साल, 18 ब्लॉकबस्टर, 6000 करोड़ रुपये, सलमान खान ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए

Salman Khan की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धीमा मगर बहुत सही प्रदर्शन किया है. कमाई के मामले में उनकी फिल्मों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान ने इंडस्ट्री को कई सारी 100 करोड़ी फिल्म दी है.

Salman Khan की पिछली रिलीज़ Sikandar, बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. आम जनता ने तो इस फिल्म को नापसंद किया ही. सलमान के फैन्स को भी ये फिल्म अच्छी नहीं लगी. 16 दिनों में इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 109.3 करोड़ रुपये कमाए. जो सलमान के स्टारडम के हिसाब से बहुत कम है. मगर सलमान ने पिछले 14 सालों में अपनी फिल्मों से कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. अपनी पिछली 18 फिल्मों से उन्होंने वर्ल्ड वाइड 6000 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Advertisement

आज कल की फिल्मों के चलने और ना चलने का क्राइटेरिया इसकी कमाई से जोड़ दिया जाता है. अगर किसी एक्टर या डायरेक्टर की फिल्म 500 करोड़ से ज़्यादा नहीं कमाती तो उसे ठीक नहीं माना जाता. मगर सलमान खान ने पिछले 14 सालों में 18 फिल्में दी हैं. जिसका कलेक्शन 100 या 100 करोड़ से ज़्यादा है.

ये सिलसिला शुरू हुआ साल 2014 में आई 'दबंग' के साथ. जिसमें उनके रोल चुलबुल पांडे को खूब पसंद किया गया. उनकी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को देखें-

Advertisement

दबंग - 138.8 करोड़ रुपये 
रेडी- 119.7 करोड़ रुपये 
बॉडीगार्ड - 148.86 करोड़ रुपये 
एक था टाइगर - 198.7 करोड़ रुपये 
दबंग 2 - 155 करोड़ रुपये 
जय हो - 116 करोड़ रुपये 
किक - 231.8 करोड़ रुपये 
बजरंगी भाईजान- 320.34 करोड़ रुपये 
प्रेम रतन धन पायो - 210.1 करोड़ रुपये 
सुल्तान - 300 करोड़ रुपये
ट्यूबलाइट - 119.26 करोड़ रुपये 
टाइगर ज़िंदा हैं - 339.1 करोड़ रुपये 
रेस 3 - 166.4 करोड़ रुपये 
भारत - 211 करोड़ रुपये 
दबंग 3 - 146.11 करोड़ रुपये 
किसी का भाई किसी की जान - 110 करोड़ रुपये 
टाइगर 3 - 285.5 करोड़ रुपये 
सिकंदर - 102.65 करोड़ रुपये

टोटल - 3416 करोड़ रुपये

ये सभी आंकड़ें फिल्मों के इंडियन कलेक्शन के हैं. यानी इंडिया में सलमान की फिल्मों ने टोटल 3,416 करोड़ रुपये कमाए .

Advertisement

अब इन फिल्मों का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन देखते हैं -

दबंग - 219.27 करोड़ रुपये 
रेडी- 182.1 करोड़ रुपये 
बॉडीगार्ड - 230 करोड़ रुपये 
एक था टाइगर - 320 करोड़ रुपये 
दबंग 2 - 249.2 करोड़ रुपये 
जय हो - 186.3 करोड़ रुपये 
किक - 388.7 करोड़ रुपये 
बजरंगी भाईजान- 918.18 करोड़ रुपये 
प्रेम रतन धन पायो - 365 करोड़ रुपये 
सुल्तान - 623.33 करोड़ रुपये
ट्यूबलाइट - 211.14 करोड़ रुपये 
टाइगर ज़िंदा हैं - 564.2 करोड़ रुपये 
रेस 3 - 250 करोड़ रुपये 
भारत - 325.58 करोड़ रुपये 
दबंग 3 - 230 करोड़ रुपये 
किसी का भाई किसी की जान - 182.4 करोड़ रुपये 
टाइगर 3 - 466.63 करोड़ रुपये 
सिकंदर - 183 करोड़ रुपये

टोटल - 6,094 करोड़ रुपये

ये सभी आंकड़ें सैकनिल्क और बॉलीवुड हंगामा से लिए गए हैं.

इन कलेक्शन्स को देखने के बाद ये कहना तय है कि सलमान ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस को एक बहुत बड़ा अमाउंट दिया है. उनकी फिल्मों ने धीरे-धीरे मगर बढ़िया कलेक्शन किया है. 'सिकंदर' इसमें नया नाम है. जिसका कलेक्शन समय के साथ और बढ़ेगा. आने वाले समय में भी सलमान की फिल्मों से ऐसी ही उम्मीद है कि वो देश और दुनिया दोनों से बढ़िया कमाई करें.

सलमान की अगली फिल्म की बात करें तो वो संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म करने वाले हैं. जिसकी अनाउंसमेंट सलमान कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'किक 2' पर काम करेंगे. साथ ही ये खबर भी है कि सलमान साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ काम करेंगे. जिसकी अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'किक 2' में रणदीप हुडा होंगे या नहीं, उन्होंने खुद बता दिया

Advertisement