Salman Khan Sikandar में ये चार एक्शन सीक्वेंसेज़, Box Office पर कमज़ोर पड़ी शाहिद की Deva, 'कन्नप्पा' से Prabhas का फर्स्ट लुक आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
सलमान खान की 'सिकंदर' में ये चार एक्शन सीक्वेंसेज़
ये सीक्वेन्सेज़ ट्रेन, एयरक्राफ्ट, जेल और हॉस्पिटल में फिल्माए गए हैं.

शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर की डेब्यू फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 11 फरवरी को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. फिल्म को कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया है.
# सलमान की 'सिकंदर' में ये चार एक्शन सीक्वेंसेज़सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में चार धुंआधार एक्शन सीक्वेन्सेज़ होंगे. ये सीक्वेन्सेज़ ट्रेन, एयरक्राफ्ट, जेल और हॉस्पिटल में फिल्माए गए हैं. सलमान खान ने मुंबई में जनवरी में ही फिल्म का ट्रेन वाला एक्शन सीक्वेंस शूट किया है. सोर्स के मुताबिक, 'इस सीक्वेंस में सलमान खान और सपोर्टिंग कास्ट दौड़ते हुए किसी को ढूंढ रहे हैं. इस सीन में उनके रियल लाइफ बॉडीगार्ड्स भी शामिल हैं." इस ट्रेन सीक्वेंस में सलमान खान गुंडों से लड़ने वाले हैं. सोर्स ने जेल वाले सीन के बारे में बताया कि ये फिल्म के हाईलाइट सीन्स में से एक है. ये खून-खच्चर से भरपूर सीन है. इसमें सलमान हैंड टू हैंड कॉम्बैट और बंदूकों से लड़ते हुए नज़र आएंगे. इस सीन के आखिर में सलमान खान सबको मारकर अकेले खड़े नज़र आएंगे.
31 जनवरी को शाहिद कपूर की 'देवा' रिलीज़ हुई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक‘देवा’ को 5.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके अगले दिन फिल्म की कमाई में करीब 16% का जम्प आया और ये 6.4 करोड़ रुपये तक पहुंची. फिल्म ने पहले संडे को करीब 7.15 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. पहले वीकेंड पर 'देवा' की टोटल कमाई 19.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
# 'कन्नप्पा' से प्रभास का फर्स्ट लुक आयाविष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' के मेकर्स ने फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है. प्रभास फिल्म में रूद्र के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म में प्रभास के साथ अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी महवपूर्ण रोल्स में नज़र आएंगे. फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है
# अपने आप को मार दूं, दोबारा से जन्म लूं?- वीरअक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काय फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग उनके बैकग्राउंड की वजह से उन्हें प्रिविलेज्ड बोल रहे हैं. अब इस बारे में वीर ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा, "मैं क्या कर सकता हूं. मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है. तो अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आप को मार दूं और दोबारा से जन्म लूं?"
वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन ने साल 2024 में 'बिन्नी एंड फैमिली' से अब्पना एक्टिंग डेब्यू किया. अब वो सलमान खान की 'सिकंदर' में नज़र आने वाली हैं. इस बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जब भी फिल्म के सेट पर जाती हूं, हर बार खुद को पिंच करती हूं कि कहीं मैं कोई सपना तो नहीं देख रही. मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं. मुझे उनकी और डेविड सर की सारी फिल्में बहुत पसंद हैं. मैं जब भी दुखी होती हूं तो 'पार्टनर' देखती हूं."
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए मेकर्स 4 फाड़ू एक्शन सीक्वेंसेज़ प्लान कर रहे हैं.