The Lallantop

'सबको लगता है, ऐब्स नहीं VFX है', सलमान खान ने शर्ट खोल सिक्स पैक दिखा दिए

सलमान पर आरोप लगता है कि उनकी गठीली बॉडी विजुअल इफेक्ट्स का कमाल है.

post-main-image
सलमान के शर्ट उतारने पर सोशल मीडिया पागल हो गया है

Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का ट्रेलर 10 अप्रैल को आ गया. ट्रेलर लॉन्च का बकायदा मुंबई में एक इवेंट हुआ. इसमें सलमान और पूजा हेगड़े समेत फिल्म की कास्ट मौजूद रही. सलमान ने यहां अपने फिजीक और खासकर अपने ऐब्स पर बात की. उन पर आरोप लगता रहा है कि वो ऐब्स के लिए VFX इस्तेमाल करते हैं. स्क्रीन पर उनकी गठीली बॉडी विजुअल इफेक्ट्स का कमाल है. पर सलमान ने अब इस पर एक जवाब दिया है. उन्होंने स्टेज पर सबके सामने अपने शर्ट के बटन खोलकर बॉडी दिखा दी.

दरअसल सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च इवेंट की एक क्लिप चल रही है. सलमान के फैन इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, पलक तिवारी और शहनाज गिल भी मौजूद हैं. इसमें सलमान खान शर्ट अनबटन करके अपनी बॉडी दिखा रहे हैं. जैसे ही वो बॉडी दिखाते हैं, फैंस शोर मचाने लगते हैं. सलमान फिर उन लोगों के लिए बोलते हैं, जो उन्हें ऐब्स के लिए ट्रोल करते रहे हैं, कि सलमान ने ये सब VFX से कर रखा है. सल्लू भाई वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं: 

"हर एक को लगता है कि ये VFX से रोका हुआ है..."

सलमान का इतना कहना था कि पीछे से जनता चिल्लाती है, ‘बिल्कुल नहीं’. जोरदार शोर मचता है. शोर थमने पर सलमान आगे भी ऐब्स को लेकर ही बात करते हैं. कहते हैं:

"हमारा हमेशा चार और चार से छह में कन्वर्ट हो सकता है."

इससे जितना समझ आ रहा है. सलमान कह रहे हैं कि उनके हमेशा चार ऐब्स रहते हैं. इन्हें छह में वो कभी भी कन्वर्ट कर सकते हैं. चूंकि ये वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड करके रॉ डाला हुआ है, यानी इसमें VFX तो नहीं हो सकता है. हालांकि इस वीडियो क्लिप पर भी सलमान के लिए लोग कर रहे हैं कि उन्होंने शर्ट के पूरे बटन नहीं खोले. साथ ही एकShahrukh Khan फैन ने SRK का वर्कआउट वीडियो शेयर किया. पूछा कि

हिम्मत हो तो ऐसा कोई वर्कआउट करता हुआ और ऐब्स दिखाता हुआ सलमान का 10 साल में कोई वीडियो लाओ.

इस पर सलमान का एक पुराना बिगबॉस का वीडियो शेयर किया गया. इसमें स्टेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा मौजूद हैं. एक ओर सलमान अपने ऐब्स दिखा रहे हैं. दूसरी ओर सिद्धार्थ.

हालांकि VFX से ऐब्स बनाने वाली चर्चा सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के दौरान शुरू हुई थी. उस वक़्त एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें विजुअल इफ़ेक्ट्स के ज़रिए सलमान की नॉर्मल बॉडी को ऐब्स में बदलते दिखाया गया था. वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

अब सलमान के शर्ट अनबटन करके अपनी बॉडी दिखाने पर पूरा सोशल मीडिया लहालोट हुआ पड़ा है. हालांकि ये सब होता रहेगा. कारण है उनकी पिक्चर ‘किसी का भाई किसी की जान’. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें सलमान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, जगतपति बाबू, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है फरहाद सामजी ने. 

वीडियो: सलमान खान के गाने Yentamma को भद्दा बताते हुए क्रिकेटर ने लुंगी-धोती का फर्क बता डाला