The Lallantop

सलमान खान और प्रभास को फ्लॉप फिल्मों से कोई फर्क नहीं पड़ता - ओम राउत

Om Raut ने Prabhas के साथ Adipurush बनाई थी, जो दोनों के करियर की सबसे हल्की फिल्मों में से थी.

post-main-image
ओम ने बताया कि सलमान और प्रभास को फ्लॉप फिल्मों से फर्क क्यों नहीं पड़ता है.

Tanhaji और Adipurush के डायरेक्टर Om Raut का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहां वो Salman Khan और Prabhas के बारे में बात कर रहे हैं. ओम ने एक पुराने इंटरव्यू में इन दोनों स्टार्स पर बात की थी. अब उसकी क्लिप निकालकर दोनों के फैन पेज दनादन शेयर कर रहे हैं. ओम कहते हैं कि सलमान और प्रभास इतने बड़े स्टार हैं कि उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. 
ओम कहते हैं,    

प्रभास हों या सलमान सर, ये लोग फ्लॉप-प्रूफ स्टार्स हैं. इनको फिल्में फ्लॉप होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उनकी फैन फॉलोइंग, उनकी छवि, उनका पर्सेप्शन इतना मज़बूत है कि दो-चार प्लस-माइनस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सलमान सर की फिल्मों में दो-चार प्लस-माइनस होता है तो उन्हें क्या ही फर्क पड़ेगा. चाहे वो सलमान खान हों या प्रभास, लोग उनसे बहुत प्रेम करते हैं. ये लोग उससे बहुत ऊपर हैं.

बता दें कि ओम ने प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’ बनाई थी. फिल्म को 85 करोड़ रुपये की तगड़ी ओपनिंग मिली, लेकिन उसके बाद मामला गड़बड़ाता चला गया. लोगों ने फिल्म के VFX, कास्टिंग और डायलॉग जैसे पहलुओं पर मेकर्स को खूब ट्रोल किया. मेकर्स ने चलती फिल्म में बदलाव किए. आगे जनता से माफी भी मांगी. हालांकि उसके बाद ‘सलार’ और ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का तगड़ा कमबैक करवा दिया. फिलहाल वो हनु राघवपुड़ी की फिल्म पर काम कर रहे हैं. उसके अलावा ‘द राजा साब’ और ‘स्पिरिट’ जैसी फिल्में भी कतार में हैं. 

बाकी सलमान खान की बात करें तो वो ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल शूट हो चुका है. कुछ दिन पहले मुंबई में दूसरे शेड्यूल की शुरुआत हुई है. ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है. इसे ए.आर. मुरुगदास बना रहे हैं. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल्स में हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान गुड बॉय वाला रोल नहीं करेंगे, बल्कि नेगेटिव किस्म के शेड में नज़र आएंगे.           
    
 

वीडियो: प्रभास की एक 'न' ने आदिपुरुष, ओम राउत और टी सीरीज को भारी नुकसान ने बचा लिया