The Lallantop

मैं और सनी देओल कोरियोग्राफर्स को डरा लेते थे: सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने बताया कि उन जैसे नॉन डांसर के साथ 'झांझरिया' गाना बना, इसका बजट इतना था इतने में एक पूरी फिल्म बन जाती.

Advertisement
post-main-image
सुनील शेट्टी ने बताया कि वो और सनी देओल आसान डांस स्टेप्स के लिए कोरियोग्राफर को डरा लेते थे.

अंडरवर्ल्ड के सामने सीना ताने खड़े होने वाले Suneil Shetty डांस से बहुत घबराते हैं. कहते हैं उन्हें बीट्स सुनाई ही नहीं देतीं. हाल ही में जब सुनील शेट्टी The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आए, तो उन्होंने डांस के साथ अपनी और Sunny Deol की केमिस्ट्री पर दिलचस्प बातें कीं. उन्होंने बताया कि थोड़े सीनियर हो जाने के बाद उन्होंने आसान डांस स्टेप्स के लिए क्या जुगाड़ निकाला. 

Advertisement

दरअसल, इस बातचीत में डांस का जिक्र आया सुनील की फिल्म Krishna के हिट गाने Jhanjhariya के चलते. पूछा गया कि ये गाना कैसे शूट हुआ था. इस पर सुनील शेट्टी ने कहा -

“अपने दौर का सबसे महंगा गाना था वो. मेरे जैसे नॉन-डांसर और नॉन-म्यूजिकल एक्टर के ऊपर प्रवीण भाई ने, टाइम वीडियो ने इतने पैसे खर्च किए थे कि शायद उस बजट में एक पूरी फिल्म बन जाती उस वक्त. तब इफेक्ट्स तो थे नहीं. 10-11 दिन लगे होंगे इसे शूट होने में क्योंकि एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में ही बहुत टाइम लगता था. सुबह-सुबह रेत के टीलों पर जाना ट्रेकिंग जैसा ही था.”

Advertisement

सुनील से पूछा गया कि ये डांस का चक्कर क्या है, जिसके जवाब सुनील ने बताया, 

“पता नहीं क्या है. लेकिन आप यकीन नहीं करोगे, आज भी मुझे बीट्स सुनाई नहीं देती हैं गाने में. ऐसे बैठो तो गाने में बीट्स सुनाई देंगी. लेकिन जैसे ही डांस फ्लोर पर आऊंगा, सुनाई देना बंद हो जाएगा. शायद हार्ट बीट इतनी फास्ट हो जाती है कि ये बीट्स मैं भूल जाता हूं. मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं. मैं लेफ्ट-राइट देख कर डांस‍ करता हूं. कि इसका पैर चल रहा है मैं भी चला देता हूं. और मैच करता हूं.”

जब सुनील से पूछा गया कि संजय दत्त कभी डांस के बारे में बात करते हैं, या सनी देओल, तो सुनील ने कहा,

Advertisement

“संजय दत्त तो फिर भी ठीक है. सनी पा और मैं हमेशा बात करते हैं. मुझे लगता है सनी पा का भी यही इश्यू है. उन्हें भी बीट सुनाई नहीं देती शायद. क्लब में अपनी बीट पे अपना डांस करना चल जाता है. मगर किसी की कोरियोग्राफी में डांस करना बहुत मुश्किल है. और लोगों के साथ डांस करना! अकेले करना है तो निकल भी जाओ. गलती कर दूं तो किसी को पता भी नहीं है कि मूवमेंट क्या है. एक प्रॉब्लम और थी. जैसे मैं और आप डांस कर रहे हैं. ग़लती आपकी है. लेकिन लोगों को यही लगता था कि ग़लती मेरी ही होगी. एक-दो बार ऐसा हुआ भी है कि मैंने साबित किया कि मैं सही था.”

सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि सनी देओल डांस के बारे मेंं कहते हैं. उन्होंने बताया, 

"सनी पा? सनी पा और मैं डांस डिस्कस ही नहीं करते. और वैसे भी एक बार सीनियोरिटी आ जाती है ना, फिर आप कोरियोग्राफर को बुली कर सकते हो. उसे डरा सकते हो. नए कोरियाग्राफर को ले लिया और बोल दिया कि भाई ये स्टेप्स दे देना. तुम अपना इम्प्रेशन खराब नहीं करना चाहोगे और मैं अपना इम्प्रेशन महाख़राब करना नहीं चाहूंगा. तो एडजस्ट करो. इस तरह काम हो जाता था."

नॉन डांसर होने के बावजूद सुनील शेट्टी के साथ ‘रक्षक’ में भी ‘शहर की लड़की’ जैसा डांस नंबर शूट किया गया. इसमें उनके साथ रवीना टंडन थीं. सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म 'केसरी वीर' रिलीज़ हो गई है. मगर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. आने वाले समय में सुनील शेट्टी की कई फिल्में लाइंड-अप हैं. अक्षय कुमार के साथ ‘हेरा फेरी 3’ अनाउंस हो चुकी है. मगर परेश रावल के एग्जिट ने सबको पसोपेश में डाल दिया है. अक्षय के साथ उनकी एक और फिल्म आएगी. टाइटल है ‘वेलकम टु द जंगल’. ये ‘वेलकम’ फ्रेंचाइज़ की फिल्म है. अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज़ और परेश रावल समेत 27 एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

वीडियो: सुनील शेट्टी ने बताया जब बॉलीवुड फिल्मों में Underworld वालों की दखल हुआ करती थी

Advertisement