The Lallantop

क्या 'किसी का भाई किसी की जान' का सीक्वल अनाउंस कर दिया गया है?

फिल्म के एंड में एक पोस्ट क्रेडिट सीन है. लोग उससे सीक्वल का कनेक्शन निकाल रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सलमान की फिल्म को कमज़ोर ओपनिंग मिली. फोटो - स्क्रीनशॉट

21 अप्रैल को Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan (KKBKKJ) रिलीज़ हुई. फिल्म नेगेटिव रिव्यूज़ के साथ खुली. हालांकि फैन्स को पसंद आ रही है. फिल्म का ट्रेलर देखकर लगा था कि ये फैन सर्विस के मकसद से बनाई गई फिल्म है. उस लिहाज़ से तो ये अपना पर्पस फुल्फिल करती दिख रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए अभी एक दिन हुआ है. मगर लग रहा है कि मेकर्स सीक्वल बनाने के मूड में भी हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जनता फिल्म से एक कनेक्शन ढूंढ लाई है. उसके आधार पर कहा जा रहा है कि सीक्वल पक्का आएगा और मेकर्स ने खुद चुपके से ये टीज़ कर डाला है. अगर आपने अभी तक ‘किसी का भाई किसी की जान’ नहीं देखी तो आगे वाली लाइन स्पॉइलर हो सकती है. फिल्म के क्लाइमैक्स में सलमान का कैरेक्टर भाईजान विलेन से लड़ता है. सीटियों के बल पर फिर उठ खड़ा होता है. विलेन हारा. हीरो की जीत. हैप्पी एंडिंग. कहानी खत्म होते ही शुरू होता है सेलिब्रेशन. इसके बाद आटा है यो यो हनी सिंह और DSP का गाना Lets Dance Chotu Motu. 

गाने के वीडियो में सभी मेन कैरेक्टर नाच-कूद रहे होते हैं. उसके साथ ही क्रेडिट्स रोल हो रहे हैं. गाना खत्म होता है. स्क्रीन दो सेकंड के लिए ब्लैंक होती है. सब सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान का कैरेक्टर कुछ कदम आगे चलकर निकल आता है. दूर से एक शख्स दूरबीन के ज़रिए उन सभी को देख रहा होता है. सलमान का कैरेक्टर उसे नोटिस कर लेता है. बताया जा रहा है कि ये एक मेजर हिंट है. कि सेकंड पार्ट में सलमान किसी नए विलेन से लड़ेंगे. पिछले कई सालों से फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में पोस्ट-क्रेडिट सीन की प्रथा रही है. छोटे से सीन के ज़रिए आगे की कहानी टीज़ की जाती है. अगर ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने भी इसी इरादे से पोस्ट क्रेडिट सीन रखा तो संभव है कि फिल्म का सीक्वल आए. 

Advertisement

बाकी बता दें कि रिलीज़ के पहले दिन KKBKKJ ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म के ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ रुपए का बिज़नेस. साल 2011 से 2019 के बीच ईद पर आई सलमान की फिल्मों से भी कम ओपनिंग डे कलेक्शन रहा फिल्म का.   
 

वीडियो: सलमान खान की वो अंडररेटेड फिल्में जिनके बारे में ज़्यादा बात नहीं होती

Advertisement
Advertisement