The Lallantop

जब सलमान खान ने एक बच्ची की जान बचाने के लिए अपना बोन मैरो डोनेट कर दिया

Salman Khan अपना बोन मैरो डोनेट करने वाले पहले भारतीय हैं.

post-main-image
सलमान खान ने पूजा नाम की बच्ची के लिए अपना बोन मैरो डोनेट किया था.

Salman Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ साल पुराना है. इसमें सलमान एक बच्ची के लिए अपना Bone Marrow Donate करने की बात कह रहे हैं. क्योंकि उनकी बोन मैरो की मदद से ही ब्लड कैंसर से जूझती बच्ची को बचाया जा सकता है. बोन मैरो डोनेट करने वाले सलमान खान पहले भारतीय हैं. 

सलमान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, वो साल 2010 के आसपास का है. एक कॉन्सर्ट या इवेंट चल रहा है. जहां एक महिला ने सलमान से गुज़ारिश किया कि वो उन्हें देखने आई जनता से अपील कर दें कि वो लोग जाकर अपना बोन मैरो रजिस्ट्रेशन करवा लें. उनकी बिटिया एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है, जिसका इलाज केवल बोन मैरो से ही हो सकता है. तभी सलमान ने उन्हें कह दिया था कि उनका बोन मैरो उस बच्ची के काम आ जाए, तो वो उसे डोनेट करने को तैयार हैं. अब सलमान का बोन मैरो उस बच्ची से मैच हुआ या नहीं, ये पता नहीं चल सका. वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

सलमान को पता चला कि पूजा नाम की एक छोटी बच्ची को इलाज के लिए बोन मैरो की ज़रूरत है. तब उनकी एक फुटबॉल टीम हुआ करती थी. सलमान ने अपनी फुटबॉल टीम के साथ अपना बोन मैरो डोनेट करने को तैयार हो गए. मगर ऐन वक्त पर उनकी फुटबॉल टीम के सदस्य पीछे हट गए. ऐसे में सलमान और उनके भाई अरबाज़ ने अपना बोन मैरो डोनेट करके उस बच्ची की जान बचाई. 

MDRI (मैरो डोनर रजिस्ट्री ऑफ इंडिया) के सदस्य डॉ. सुनील पारेख ने सलमान के बोन मैरो डोनेशन की पुष्टि की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान का इस कॉज़ से जुड़ना बेहद अहम रहा. डॉ. पारेख ने बताया कि सलमान को जैसे ही पूजा के बारे में पता चला, वो अपना बोन मैरो डोनेट करने के लिए तैयार हो गए है. इसी के साथ वो भारत के पहले बोन मैरो डोनेटर बन गए.  

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने भी सलमान के इस काम पर बात की थी. सुनील ने कहा, 

"सलमान एक अच्छे इंसान हैं. मैने उसके लिए क्या किया है? कुछ नहीं किया. सलमान कई साल पहले अपना बोन मैरो दान कर चुके हैं. वो एक ऐसे आदमी हैं, जो समाज में बदलाव चाहते हैं. इसलिए भगवान भी उन पर दया बनाए हुए हैं. उनकी केयर खुद भगवान करते हैं. वो भगवान के सबसे पंदीदा बच्चे हैं."

ख़ैर, अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान फिलहाल ए.आर. मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ पर काम कर रहे हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उसके बाद ब्रेक लिया गया. अब अगस्त के मध्य में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की जाएगी. मुरुगदास चाहते हैं कि पहले फिल्म के सभी बड़े एक्शन सीक्वेंस शूट कर लिए जाएं, उसके बाद डायलॉग वाले सीन एक साथ शूट होंगे. ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर नज़र आएंगे. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि सलमान जल्द ही एटली और सिद्धार्थ आनंद के साथ भी फिल्म करने जा रहे हैं. 

वीडियो: राघव जुयाल Kill और सलमान खान की KKBJ साथ-साथ शूट कर रहे थे, फिर क्या हुआ?