The Lallantop

15 घंटों में पाकिस्तान ने बोले 10 बड़े झूठ, भारत ने पूरा प्रोपेगैंडा किया बेनकाब

India-Pakistan Conflict Update: भारत के Operation Sindoor की मार खाकर तिलमिलाया पाकिस्तान सोशल मीडिया और अपनी मेन स्ट्रीम मीडिया में कई तरह के झूठ फैला रहा है. जिसमें भारत के S-400 Air Defence System से लेकर Brahmos Missile Facility तक को बर्बाद करने का दावा किया जा रहा है. ऐसे तमाम दावों की पोल भारत ने खोलकर रख दी है.

Advertisement
post-main-image
भारत ने इन 10 झूठ से पर्दा हटाया (फोटो- PIB)

‘मोदी को जाकर बता देना…’, पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) की साजिश रचने वाले पाकिस्तानी हुक्मरानों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इस हरकत की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, तो सिर्फ PoK ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के ‘अंदरूने मुल्क’ में मौजूद आतंकी ठिकानों को भी बर्बाद कर दिया गया. पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, तो उसे फिर मुंहतोड़ जवाब दिया. ऐसे में पाकिस्तान उसी हरकत पर उतर आया, जिसमें वो माहिर है- झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाना. लेकिन 10 मई को विदेश मंत्रालय और सेनाओं के संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में ऐसे सभी पाकिस्तानी झूठों की पोल खोल दी गई.

Advertisement

एक-एक करके जानते हैं पाकिस्तान के वे सभी झूठ, जिनका पर्दाफाश भारत ने किया है.

1. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के सिर्फ़ सैन्य ठिकानों को निशाने बनाया, नागरिक ठिकानों को नहीं. लेकिन भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के मुताबिक़, ये दावा सरासर झूठा है. क्योंकि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतिपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया.

Advertisement

2. विंग कमांडर व्योमिका सिंह के मुताबिक़, पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर, S-400, नगरोटा के गोला-बारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया था. लेकिन ये दावा पूरी तरह से झूठा है.

3. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान में उसके सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया. सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया. कम से कम कोलेट्रल डैमेज की क्षति हमने निश्चित की.

4. पाकिस्तान का ये दावा है कि उसके नागरिक एयरस्पेस सैन्य कारणों के लिए इस्तेमाल नहीं हो रहे है. लेकिन कर्नल कुरैशी के मुताबिक़, इस दौरान पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया.

Advertisement

5. मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के झूठे दावे गलत साबित हो चुके हैं. उनके मुताबिक, 'पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं, कह रहे हैं कि भारत की मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की हैं. यह सब झूठ है. यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है.'

6. पाकिस्तान ने ये भी दावा किया था कि भारत ने अग्रेशन बढ़ाया है. लेकिन कर्नल कुरैशी ने इसे झूठा बताया. कहा कि भारत के सशस्त्र बल दोहराते हैं कि वो तनाव में बढ़ोतरी करना नहीं चाहते. बर्शते पाकिस्तान अपनी सीमा ना लांघे.

7. पाकिस्तान के कई मंत्रियों ने कहा कि अगर भारत हमले रोक दे, तो उनकी तरफ़ से भी शांति की कोशिशें की जाएंगी. लेकिन विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों में भेजते हुए देखा गया है. जो स्थिति को और ज़्यादा बिगाड़ने की उनकी आक्रामक मंशा को दर्शाता है.

8. दोनों महिला अधिकारियों ने ये भी कहा, “पाकिस्तान ने आदमपुर में भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने के दावे किए गए. ये पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास है. भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.”

9. भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की टाइम-स्टैंप्ड तस्वीरें पेश कीं. सेना ने भारत में वायु सेना स्टेशनों, ठिकानों को तबाह करने के बारे में पाकिस्तान के दावों का खंडन किया.

10. इसके अलावा, पाकिस्तान ने चंडीगढ़ अग्रिम डिपो को निशाना बनाने का दावा भी किया था. जिसे भारत ने झूठा बताया है.

वीडियो: भारत पाकिस्तान तनाव पर G7 देशों ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement