The Lallantop

"सलमान खान खत्म नहीं हुआ...", अनुभव सिन्हा ने सिनेमा पर लंबी-चौड़ी बात लिख डाली

Sikandar के बाद से लोग सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि Salman Khan का स्टारडम ढल गया है. सिनेमा खत्म हो रहा है. Anubhav Sinha ने ऐसे लोगों को जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
खराब रिव्यूज़ के बावजूद 'सिकंदर' की कमाई 150 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

Salman Khan की Sikandar को बहुत खराब रिव्यूज़ मिले. फिल्म आने के बाद सलमान के फैन्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाने लगे. उनकी टीम को भला-बुरा कहने लगे. कुछ लोग लिखने लगे कि अब सलमान का स्टारडम खत्म हो रहा है. उनका करियर ढलान पर है. ऐसे लोगों को डायरेक्टर Anubhav Sinha ने जवाब दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. उसके साथ एक फोटो लगाई. ये फोटो लिबर्टी सिनेमा की थी जहां ‘सिकंदर’ के पोस्टर लगे थे. अनुभव ने लिखा,

Advertisement

नहीं, थिएटर्स खत्म नहीं हुए. सिनेमा खत्म नहीं हुआ. सलमान खत्म नहीं हुए. फिल्म स्टार्स. क्रिकेटर्स. अमिताभ बच्चन, शाहरुख, अनिल कपूर, संजय दत्त, रोहित शर्मा, विराट कोहली. ये सभी यहां हैं. चमक रहे हैं. पूरी दुनिया में इंडियन ऑडियंस सबसे अलग है. 'चक्र', 'एक दूजे के लिए', 'नसीब' और 'चश्मे बद्दूर' एक ही साल में रिलीज़ हुई थीं. सभी हिट हुईं. और हाल ही में 'लापता लेडीज़', 'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' और 'श्रीकांत' आईं. ये सभी फिल्में भी हिट हुईं. इंडिया में ऑडियंस का फिल्मों से मज़बूत जुड़ाव रहा है. कभी-कभी चीज़ें ऊपर-नीचे हो जाती हैं लेकिन फिर से सब सही हो जाता है. क्या स्टॉक एक्सचेंज खत्म हो गया है? नहीं. वो क्रैश कर के फिर से उठ जाता है. उसका भी कारण है. दुनियाभर में सिनेमा मुश्किल में नहीं है, बल्कि पैसा मुश्किल में है. वो भी उठेगा. इसलिए चिंता मत कीजिए. थिएटर्स यहीं हैं. हमेशा यहीं रहेंगे. अभी तो वो और भी बढ़ेंगे. बस देखते जाइए.

कुछ महीने पहले अनुभव सिन्हा ‘दी लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उनसे सलमान खान के बारे में पूछा गया था. तब उन्होंने कहा, “दुनिया का सबसे...मतलब हिंदुस्तान का तो सबसे खूबसूरत आदमी है. मेरी राय में उनके पास इस दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा है”. बाकी सलमान की बात करें तो वो ‘सिकंदर’ के बाद ‘गंगा राम’ नाम की फिल्म पर काम शुरू करेंगे. ये एक टू-हीरो एक्शन फिल्म है जहां उनके साथ संजय दत्त भी नज़र आएंगे. कुछ रिपोर्ट्स में पढ़ने को मिलता है कि जून या जुलाई 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement

उसके अलावा खबर है कि वो ‘बजरंगी भाईजान 2’ को भी डिवेलप कर रहे हैं. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की. दोनों ने एक आइडिया के सिलसिले में ये बातचीत की थी. बताया जा रहा है कि ये ‘बजरंगी भाईजान 2’ का आइडिया हो सकता है. मगर अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है.                   
 

वीडियो: Sikandar के बाद Salman Khan के फैन्स के लिए अब कौन सा सरप्राइज?

Advertisement
Advertisement