The Lallantop

'साराभाई Vs. साराभाई' और 'जाने भी दो यारों' फेम एक्टर सतीश शाह का निधन हुआ

सतीश शाह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे.

Advertisement
post-main-image
'साराभाई Vs साराभाई' में सतीश शाह ने इंद्रवदन साराभाई का रोल किया था.

25 अक्टूबर की दोपहर 02:30 बजे एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया. वो किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और किडनी ट्रांसप्लांट भी करवाया था. उनके मैनेजर ने इंडिया टुडे को उनके देहांत की खबर कन्फर्म की है. उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अपने सोशल मीडिया पर सतीश शाह की डेथ की खबर कन्फर्म की. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया. वहां वो कह रहे हैं,

एक बहुत ही दुखभरी खबर मैं आप लोगों को देना चाहता हूं. हमारे मित्र और बहुत बड़े एक्टर सतीश शाह का देहांत हो गया है. किडनी फेलियर की वजह से घर में ही उनकी तबियत खराब हुई. उनको हिंदुजा हॉस्पिटल ले जाया गया और उनका देहांत हो गया. उनका शव उनके बांद्रा वाले घर में लाया जाएगा. ये हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

Advertisement

सतीश शाह के सबसे पॉपुलर कामों में ‘जाने भी दो यारों’, ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ और ‘ये जो है ज़िंदगी’ जैसे नाम रहे. वो 80 के दशक से लगातार फिल्म और टेलिविज़न के लिए काम कर रहे थे. साल 1984 में आई ‘जाने भी दो यारों’ में उन्होंने भ्रष्ट कमिशनर D’Mello का रोल किया था. फिल्म से उनके एक सीन की बहुत चर्चा होती है जहां वो पंकज कपूर और नीना गुप्ता को समझाते हैं कि करप्शन कैसे होता है. वो कहते हैं ‘थोड़ा खाओ, थोड़ा फेंको’. फिल्म में उनके किरदार की डेथ हो जाती है और उसके इर्द-गिर्द कॉमेडी ऑफ एरर होती है.

उसी साल सतीश शाह ने ‘ये जो है ज़िंदगी’ नाम के टीवी शो में भी काम किया. 55 एपिसोड तक चले इस शो के हर एपिसोड में सतीश शाह ने नया किरदार निभाया. ‘ये जो है ज़िंदगी’ और ‘देख भाई देख’ जैसे शोज़ सतष शाह को हर घर तक ले गए. हालांकि ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ वो शो था जिसने उनकी लेगसी को अमर कर दिया. सतीश ने उस शो में इंद्रवदन साराभाई का रोल किया था. उनके अलावा रत्ना पाठक शाह, राजेश कुमार और रूपाली गांगुली भी लीड रोल्स में थे. साल 2014 में आई Humshakals, सतीश की आखिरी मेजर फिल्म थी. वहीं 2023 में आया शो ‘यूनाइटेड कच्चे’ उनका आखिरी प्रोजेक्ट था.           

वीडियो: मैथ्यू पेरी ने फ्रेंड्स में चैंडलर का रोल किया था, निधन पर क्या बोले स्टार्स

Advertisement

Advertisement