Udta Punjab का सीक्वल बनाएंगी एकता कपूर, थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ होगी Hera Pheri?, टीवी पर नहीं रिलीज़ होगी मलयालम फिल्म Marco. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
थिएटर्स में 'हेरा-फेरी' की री रिलीज़ पर प्रोड्यूसर ने क्या अपडेट दिया?
साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी."

शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'उड़ता पंजाब' के सीक्वल पर काम चल रहा है. पीपिंगमून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस बाबत शाहिद कपूर से बातचीत भी शुरू हो गई है. पहली वाली फिल्म को अभिषेक चौबे ने बनाया था. लेकिन वो सीक्वल पर काम नहीं करने वाले. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 'भूल भुलैया 3' फेम आकाश कौशिक को साइन कर लिया है. वो 'उड़ता पंजाब 2' के राइटर-डायरेक्टर होंगे.
# थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ होगी 'हेरा-फेरी'?आजकल कई पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में री रिलीज़ किया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब 'हेरा फेरी' के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला से फिल्म को दोबारा रिलीज़ करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ये फैसला मेरे अकेले का नहीं होगा. कागजों पर भले ही वो मेरी फिल्म हो लेकिन नैतिक तौर पर वो अक्षय जी, परेश जी और सुनील जी भी फिल्म है. तो ये फैसला हम सब मिल कर ही लेंगे." आगे उन्होंने कहा, "अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी."
ज़ाइडस लाइफसाइंसेज़ के चेयरमैन पंकज पटेल को साल 2025 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. ये सम्मान उन्हें हेल्थकेयर के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया था. अब उनकी बायोपिक पर काम चल रहा है. अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में पंकज का किरदार अनुपम खेर निभाने वाले हैं.
# थिएटर्स में री-रिलीज़ होगी अक्षय की 'नमस्ते लंदन'अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' 14 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने वाली है. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. 2007 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के साथ ऋषि कपूर और उपेन पटेल भी अहम रोल्स में हैं. फिल्म को विपुल शाह ने डायरेक्ट किया है.
# टीवी पर नहीं रिलीज़ होगी मलयालम फिल्म 'मार्को'उन्नी मुकुंदन की मलयालम फिल्म 'मार्को' को CBFC ने टीवी पर रिलीज़ करने से मना कर दिया है. बोर्ड ने फिल्म को सैटेलाइट रिलीज़ के लिए सर्टिफिकेट नहीं दिया. फिल्म में दिखाई खून-खराबे की वजह से सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया ही. उनकी मांग है कि इसे ओटीटी से भी हटाया जाए. हालांकि फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा में सोनी लिव पर और हिंदी भाषा में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
'किंगडम' के बाद विजय देवरकोंडा डायरेक्टर रवि किरण कोला के साथ फिल्म करने वाले हैं. इस फिल्म का नाम होगा 'राउडी जनार्दन'. इस फिल्म को दिल राजू प्रोड्यूस करने वाले हैं. 123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 2026 में रिलीज़ करने का प्लान है.
वीडियो: हेरा फेरी के कौन से किस्से बाहर आए? जानिए रिलीज से पहले कितने सीन हटाए?