Mohit Suri की रोमांटिक-म्यूजिकल Saiyaara ने फिल्म इंडस्ट्री के तमाम रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. Ahaan Panday और Aneet Padda जैसे न्यूकमर्स से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ये Chhaava के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इतना ही नहीं, इसने Shah Rukh Khan की Dunki, Salman Khan की Tiger 3 और Hrithik Roshan की War के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. साथ ही 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली ये भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली रोमैंटिक फिल्म बन गई है.
'सैयारा' ने तोड़ा 'टाइगर 3', 'डंकी' और 'वॉर' की कमाई का रिकॉर्ड
'सैयारा’ विकी कौशल स्टारर 'छावा' के बाद इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.
.webp?width=360)
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, 'सैयारा' ने 19 दिनों में देशभर से 304.73 करोड़ रुपये का नेट और 365.13 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. इसमें विदेशी मार्केट से हुई 130 करोड़ रुपये की कमाई जोड़ दें, तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 495.13 करोड़ रुपये पर पहुंच जाता है. हालांकि यशराज फिल्म्स के हालिया पोस्ट की मानें तो फिल्म ने अबतक 308 करोड़ रुपये का नेट और 376 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. ये आंकड़ा रिलीज के 18 दिनों का है. वहीं ओवरसीज के 131 करोड़ रुपयों को जोड़कर उन्होंने फिल्म का कलेक्शन 507 करोड़ रुपये बताया है.
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को धप्पा बोल दिया है. शुरुआती रुझानों को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने ये अनुमान लगा लिया था कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूएगी. मगर ये आंकड़ा इतनी जल्दी टच कर लेगी, ये किसी ने नहीं सोचा था. अब ‘सैयारा’, विकी कौशल स्टारर 'छावा' के बाद इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. 'छावा' ने वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. खास बात ये है कि इस साल केवल यही दो फिल्में हैं, जिन्होंने 500 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. ‘सैयारा’ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये भारतीय सिनेमा इतिहास की हाइएस्ट ग्रॉसिंग रोमांटिक फिल्म बन चुकी है.
इसी के साथ 'सैयारा' ने शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी पछाड़ दिया. इस फिल्म ने 'डंकी', 'टाइगर 3' और 'वॉर' से ज्यादा का कमाई कर डाली है. 'डंकी' ने दुनियाभर से 454 करोड़ रुपये और 'टाइगर 3' ने 464 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं स्पाय यूनिवर्स की 'वॉर' ने वर्ल्डवाइड 471 करोड़ रुपये कमाए थे. मगर मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने इन तीनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. और वो अभी थिएटर्स में चल रही है, जिसे ठीक-ठाक संख्या में लोग देख भी रहे हैं. यानी फिल्म की कमाई अभी और ऊपर जाएगी. ये आंकड़े शायद और ज्यादा होते अगर 'महावतार नरसिम्हा' ना रिलीज हुई होती.
वीडियो: सैयारा ने ओवरसीज कलेक्शन के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड