The Lallantop

'पठान' फेम सिद्धार्थ आनंद ने सैफ अली खान के साथ शुरू की अपनी अगली एक्शन फिल्म

Jewel Thief नाम से बन रही इस धाकड़ एक्शन फिल्म में Saif Ali Khan के साथ Jaideep Ahlawat और Nikita Dutta भी काम कर रहे हैं. शूट शुरू हो गया है.

post-main-image
सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' का देव आनंद की फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है.

Siddharth Anand ने Pathaan के बाद अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म का नाम होगा Jewel Thief. मगर इस फिल्म का Dev Anand वाली ‘ज्वेल थीफ’ से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि ये टेंटेटिव टाइटल है. यानी फिल्म का नाम बदला भी जा सकता है. ख़ैर, Saif Ali Khan स्टारर इस फिल्म पर लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म का शूट शुरू हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर Robbie Grewal है, जो इससे पहले John Abraham के साथ Romeo Akbar Walter बना चुके हैं. 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता ने फिल्म 'ज्वेल थीफ' का शूट शुरू कर दिया है. ये फिल्म थिएटर्स में नहीं, बल्कि सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ आनंद इसे अपनी प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स के तहत सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म का एक्शन भी उनकी देखरेख में ही बनाया जाएगा.   मारफ्लिक्स के तहत बनने वाली पहली फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' थी.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'ज्वेल थीफ' में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत आमने सामने होंगे. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया-

"फिल्म का नाम भले ही फिलहाल 'ज्वेल थीफ' है, लेकिन इसका देव आनंद की असली फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. कोई कनेक्शन नहीं है. सिद्धार्थ आनंद के पास ये टाइटल रजिस्टर्ड है और उन्हें लगता है कि रॉबी की इस फिल्म के लिए ये सबसे परफेक्ट टाइटल है."

इस फिल्म के बनने से पहले ही ये तय हो चुका है कि इसे फ्रैंचाइज के तौर पर डेवलप किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म एक रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में होगी. सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत सैफ अली के साथ ही की थी. उन्होंने ‘सलाम नमस्ते’ नाम की फिल्म बनाई थी. आगे सैफ और सिद्धार्थ ने ‘तारा रम पम’ पर भी साथ काम किया. अब वो 'ज्वेल थीफ’ पर जुटे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये चुकाए हैं. बतौर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ, रोहित धवन और सुजॉय घोष की आने वाली फिल्मों से भी जुड़े हैं. रोहित धवन की फिल्म में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे, जिसे ‘रैंबो’ कहा जा रहा है. जबकि सुजॉय की फिल्म का टाइटल ‘किंग’ है. जिसमें शाहरुख खान और सुहाना खान साथ दिखेंगे. ये फिल्म ‘लियोन-द प्रोफेशनल’ की रीमेक बताई जा रही है. बतौर डायरेक्टर सिद्धार्थ का नेक्स्ट प्रोजेक्ट टाइगर वर्सज पठान होने वाला था. मगर फिलहाल इस फिल्म पर काम रोक दिया गया है. सिद्धार्थ आने वाले दिनों में क्या डायरेक्ट करने वाले हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 

वीडियो: 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने पर क्या बोले ‘लंकेश’ का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स