Riva Arora नाम की चाइल्ड एक्टर हैं. इन दिनों खूब चर्चा में हैं. क्योंकि वो 12 साल की उम्र में मीका सिंह और करण कुंद्रा जैसे सेलेब्रिटीज़ के साथ गाने और रील्स में नज़र में आ रही हैं. इन गानों में रीवा को शराब के गिलास के साथ देखा जा रहा है. साथ ही इन वीडियोज़ में वो दो पुरुषों के साथ रिलेशनशिप में दिखाई दे रही हैं. इसमें चीटिंग वाला एंगल भी है. इन चीज़ों को लेकर पब्लिक भड़की हुई है. लोग कह रहे हैं कि जो लड़की 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्मों में चाइल्ड एक्टर थी, वो अचानक से बड़ी कैसे हो गईं. साथ ही वो ऐसे प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं, जहां उन्हें सेक्शुअलाइज़ किया जा रहा है. जबकि वो छोटी बच्ची हैं. इससे पीडोफीलिया (बच्चों के प्रति आकर्षण की बीमारी) जैसे गंभीर मसलों को बढ़ावा मिलेगा. कहा जा रहा है कि रीवा की मां ने अपनी बेटी को एडल्ट की तरह दिखाने के लिए ग्रोथ हार्मोन और स्टेरॉयड्स का सहारा लिया है.
'उड़ी' वाली बच्ची को इतना बदला देख भड़का इंटरनेट, मां पर लग रहे हैं स्टेरॉयड देने के आरोप
कहा जा रहा है कि 12 साल की रीवा अरोड़ा ऐसे प्रोजेक्ट्स में दिख रही हैं, जहां उन्हें सेक्शुअलाइज़ किया जा रहा है.

रीवा ने 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक' में सुहानी कश्यप का रोल किया था. मोहित रैना के किरदार की बेटी. फिल्म के फ्यूनरल वाले सीन में रीवा की परफॉरमेंस की खूब तारीफ हुई थी. जब ये फिल्म रिलीज़ हुई, तब उनकी उम्र 9 साल बताई गई. 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' में रीना ने जाह्नवी के बचपन वाला किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'मॉम', 'भारत', 'काली खुही' और 'बंदिश बैंडिट्स' जैसी फिल्मों और शोज़ में काम कर चुकी हैं. जब वो 2020 में 10 साल की थीं, तो 2022 में उनकी उम्र 12 साल होनी चाहिए. मगर उनका इंस्टाग्राम देखकर आप ये नहीं कह सकेंगे कि वो 12 साल की बच्ची हैं. क्योंकि उनमें ढेर सारे शारीरिक बदलाव नज़र आ रहे हैं. इसलिए उनकी मां पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं. वो अपनी बेटी को फिल्मों में काम दिलाना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने मेडिकल का सहारा ताकि उनकी बेटी किसी प्रौढ़ महिला जैसी दिखे. रीवा के इंस्टाग्राम पर साफ लिखा है कि उनकी मां उनका काम वगैरह देखती हैं. यानी उनकी मैनेजर हैं.

मीका सिंह और करण कुंद्रा वाले वीडियो के सामने आने के बाद, माया नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा-
''रीवा अरोड़ माइनर (18 साल से कम उम्र की बच्ची) हैं, जिन्हें सेक्शुअलाइज़ किया जा रहा है. ये पब्लिक पीडोफीलिया है, जिसे स्वीकार और एंजॉय किया जा रहा है. जबकि रीवा के माता-पिता उन्हें ये सब करने दे रहे हैं. उन्हें 38 साल के करण कुंद्रा के साथ रोमैंटिक एक्ट करवाया जा रहा है. क्या मेकर्स को रीवा की उम्र नहीं पता?''
पांडे जी नाम के यूज़र लिखते हैं-
''छी. करण कुंद्रा 38 साल के हैं. और इस वीडियो में नज़र आ रहा एक्टर भी 20 साल के ऊपर का है. रीवा सिर्फ 12 साल की हैं. ये वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इस सब में उनके माता-पिता भी शामिल हैं.''
रीवा के मसले पर नवलीन कौर लिखती हैं-
''रीवा अरोड़ा के बारे में बहुत कुछ पढ़ने को मिल रहा है. मैं बिल्कुल हैरान और परेशान हूं. मैंने सुना कि उन्हें स्टेरॉयड्स दिए. साथ ही 11 साल की उम्र में उनका ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन भी करवाया है. मैंने उनकी मां के बारे में भी चेक किया. वो सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. वाह!''
कहा जा रहा है कि आज कल के पैरेंट्स पैसों के लालच और फेम के चक्कर में अपने बच्चों की ज़िंदगी बर्बाद करने को भी तैयार हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि रीवा जिन भी मेडिकल प्रोसीजर्स से गुज़री हैं, उसका उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा. ऐसा ही कुछ 'कोई मिल गया' फेम एक्टर हंसिका मोटवानी के बारे में भी कहा गया था. क्योंकि हिंदी फिल्मों में चाइल्ड एक्टर्स वाले रोल करने के बाद वो अचानक से साउथ में लीड रोल्स करने लगीं. हंसिका के अचानक से हुए शारीरिक विकास पर भी कई सवाल उठाए गए. खैर, कुछ लोग रीवा अरोड़ा के मामले में NCPCR (National Commission for Protection of Child Rights) से भी संज्ञान लेने की अपील कर रहे हैं. देखते हैं इस मामले में आगे क्या होता है.