The Lallantop

जब ऋषि कपूर ने डायरेक्टर से कहा, "इरफ़ान को समझाओ, उसको एक्टिंग नहीं आती"

Rishi Kapoor और Irrfan ने D-Day में साथ काम किया था. इरफान ने ऋषि कपूर को जंगली चिकन और शराब का लालच देकर रेगिस्तान में सोने के लिए मना लिया था.

post-main-image
इरफ़ान खान और ऋषि कपूर ने एक ही फिल्म में साथ किया. वो है 'डी-डे'.

Irrfan के साथ जिसने भी काम किया, हर कोई उनकी एक्टिंग का मुरीद हो गया. उनके गुज़र जाने के पांच साल बाद आज भी उनके को-एक्टर्स और फैंस उनके अंदाज़ की तारीफें करते थकते नहीं हैं. मगर Rishi Kapoor का सोचना इससे ठीक उलट था. यहां तक कि 2013 में आई फिल्म D-Day की शूटिंग के दौरान उन्होंने डायरेक्टर Nikkhil Advani से ये तक कह दिया था कि इरफ़ान को एक्टिंग नहीं आती. 

हिंदी सिनेमा में ऋषि कपूर और इरफ़ान खान, दोनों की अपनी अलग जगह है. मगर इरफ़ान जिन्हें चारों तरफ़ से तारीफ़ें मिलती रही हैं, उनके लिए ऋषि कपूर ने ऐसा क्यों कहा, ये निखिल आडवाणी ने फिल्म क्रिटीक Rajeev Masand से बातचीत में बताया. निखिल ने कहा,

“फिल्म के लिए जब दोनों साथ आए, तो ऋषि कपूर ने सुन रखा था कि इरफ़ान खान ग्रेट एक्टर हैं. वो ये देखना भी चाहते थे. दोनों का एक सीन था, जिसमें इरफ़ान ने इम्प्रोवाइज़ करने के बारे में सोचा. जब रीटेक हुए, तो इरफ़ान हर बार क्यू बदल देते. तब ऋषि कपूर ने मुझे बुलाया और कहा, 'उसको समझाओ, उसको एक्टिंग नहीं आती'.”

निखिल ने बताया कि इरफ़ान टेक को अलग ढंग से ख़त्म कर रहे थे. इसीलिए ऋषि कपूर अपनी क्यू पकड़ नहीं पा रहे थे. Cue उसे कहते हैं, जब सामने खड़ा एक्टर, अपने साथी एक्टर को इशारों-इशारों में बताता है कि अब उसके डायलॉग बोलने या परफॉर्म करने की बारी आ गई. ख़ैर, ऋषि कपूर को इरफान के बाद डायलॉग बोलना था. जो वो नहीं कर पा रहे थे. तब निखिल ने उनसे कहा,

"सर आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आप तब बोलना शुरू कर दीजिए, जब आप बोलना चाहते हैं. इरफ़ान की फ़िक्र मत कीजिए."

बातचीत में निखिल ने बताया कि ऋषि कपूर को इरफ़ान की स्टाइल ऑफ एक्टिंग की आदत नहीं थी. दोनों का अंदाज़ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग था. मगर उनके लिए ये अनुभव कमाल का था. 

# इरफ़ान ने जंगली चिकन और शराब का लालच देकर ऋषि को रोका 

निखिल आडवाणी ने मिड-डे से हुई बातचीत में ‘डी-डे’ की शूटिंग का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब शूट रेगिस्तान में चल रहा था, तब ऋषि कपूर सेट से होटल तक रोज़ ट्रैवल करते थे. अब एक जगह सुबह का शॉट चाहिए था. इसके लिए ऋषि कपूर को होटल से बहुत जल्दी निकलने की ज़रूरत थी. वो इनकार कर गए. तब इरफ़ान ने उन्हें जिस तरह मनाया वो मज़ेदार है. इस बारे में निखिल ने कहा, 

"सुबह जल्दी का शूट सुनकर ऋषि कपूर फौरन मना कर गए. मगर इरफ़ान ने उन्हें मना लिया. इरफ़ान ने उनसे शराब और जंगली चिकन की दावत का वादा किया और उस दिन वहीं रेगिस्तान में हम सबके साथ रुकने के लिए उन्हें राज़ी कर लिया. कच्छ के उस रण में ये सारे इंतज़ाम कर पाना लगभग नामुमकिन था. मगर इरफ़ान ने ऋषि जी से किया अपना वादा निभाया और मुझे मेरा मनपसंद शॉट मिल गया."

फिल्म 'डी-डे' में ऋषि कपूर और इरफ़ान खान के साथ अर्जुन रामपाल, श्रुति हासन और हुमा कुरैशी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. ऋषि कपूर ने इसमें दाऊद इब्राहिम से प्रेरित किरदार निभाया था. इरफ़ान बने थे रॉ एजेंट वली खान. इन दोनों ही समृद्ध कलाकारों की मृत्यु कैंसर से हुई और एक ही बरस 2020 में हुई. एक ही दिन का अंतर रहा. इरफ़ान की पुण्यतिथ‍ि 29 अप्रैल और ऋषि कपूर की 30 अप्रैल. 

वीडियो: जब फिल्म 'डी-डे' के एक सीन इरफ़ान की एक्टिंग देख ऋषि कपूर ने उन्हें गले से लगा लिया था