जाने-माने तेलुगु एक्टर Ravi Teja की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल रही है. ये किसी अस्पताल की फोटो है. जिसमें रवि हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए हैं. उनके दाहिने हाथ से खून बह रहा है. माथे और मुंह पर पट्टियां बंधी हुई हैं. सीने पर भी बहुत सारे तार लगे नज़र आ रहे हैं. इसी फोटो में रवि के बगल में तीन डॉक्टर्स भी खड़ें हैं जो उनका ट्रीटमेंट करते दिख रहे हैं.
हॉस्पिटल बेड से रवि तेजा की वायरल फोटो देख दिल दहल जाएगा!
Ravi Teja अपनी अगली फिल्म RT75 की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. बाद में उन्होंने मसल टीयर की सर्जरी भी करवाई थी.

Movified South के इंस्टा पेज पर रवि की ये तस्वीर शेयर की गई है. ये फोटो फेक है या रियल इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. हालांकि चार दिनों पहले ये खबर ज़रूर आई थी कि रवि तेजा अपनी अगली फिल्म RT75 की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. बाद में उन्होंने मसल टीयर की सर्जरी भी करवाई थी. उन्हें डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी थी. इस बात पर रवि ने ट्वीट भी किया था.
अपना हेल्थ अपडेट देते हुए रवि ने कहा था कि उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और वो अब बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने लिखा था,
''हल्की-फुल्की सर्जरी के बाद मैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गया हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं. आपके सपोर्ट और दुआओं के लिए शुक्रिया. मैं जल्द ही सेट पर जाने के लिए एक्साइटेड हूं.''
रवि तेजा के दाहिने हाथ में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग को रोक दिया था. अब लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है. गुरुवार, 22 अगस्त की. जो रवि तेजा के सर्जरी के वक्त की है. जिसे अब शेयर किया जा रहा है. इस फोटो में रवि के दाहिने हाथ से खून निकलता दिखाई दे रहा है. हालांकि इस तस्वीर के बारे में कुछ भी पक्के तौर पर पता नहीं चला है.
ख़ैर, रवि तेजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म थी Mr Bachchan. ये अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का तेलुगु रीमेक था. जिसे हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया था. पिक्चर 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. जिसका क्लैश Double iSmart के साथ हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया. जल्द ही रवि तेजा डायरेक्टर Bhanu Bogavarupu की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसका नाम फिलहाल नहीं रखा गया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: रवि तेजा की 'खिलाड़ी' के रीमेक में नज़र आएंगे सलमान