The Lallantop

जूही से पहले रवीना को ऑफर हुई थी 'डर', जानिए फिर बात क्यों नहीं बनी?

Raveena Tandon का कहना है कि वो और Shahrukh Khan 4 फिल्मों में साथ आने वाले थे लेकिन अलग-अलग वजहों से ये हो नहीं पाया.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान और रवीना टंडन ने 'ज़माना दीवाना' में स्क्रीन शेयर की थी. (फोटो- Pinterest)

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रवीना टंडन की सीरीज़ 'कर्मा कॉलिंग' (Raveena Tondon web series Karmma Calling) 26 जनवरी को रिलीज़ हुई है. ये अमेरिकन वेब सीरीज़ 'रिवेंज' का हिंदी अडैप्टेशन है, जिसे रूचि नरेन ने डायरेक्ट किया है. प्रमोशन के दौरान रवीना टंडन से ज़िक्र हुआ शाहरुख खान का. रवीना ने बताया कि उन्हें शाहरुख के साथ 4 फिल्में ऑफर हुई थीं लेकिन किसी न किसी वजह से कुछ फिल्में अटकती चली गईं और कुछ फिल्में रवीना ने छोड़ दीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रवीना ने कहा कि शाहरुख काफी सच्चे और लोगों का ख़्याल रखने वाले इंसान हैं. लेकिन वो दोनों कभी आपस में उस तरह से स्क्रीन शेयर नहीं कर सके जैसी उन्हें उम्मीद थी. रवीना बताती हैं-

एक फिल्म बंद हो गई क्योंकि डायरेक्टर का निधन हो गया था. दूसरी फिल्म से मैंने मना कर दिया, क्योंकि मुझे कॉस्टयूम पसंद नहीं थे. हमने ज़माना दीवाना की लेकिन उसमें भी देरी हो गई.

Advertisement
‘डर’, ‘कुछ-कुछ होता है’ छोड़ी

रवीना टंडन ने बताया कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ जूही चावला से पहले उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इसका कारण रवीना ने बताया कि फिल्म में कुछ सीन थे, जिसे करने में वो सहज नहीं थीं इसलिए फिल्म छोड़ दी.

इसके अलावा रवीना को शाहरुख के साथ ‘कुछ-कुछ होता है’ भी ऑफर हुई थी. इस फिल्म में करण जौहर ने उन्हें रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर किया था. रवीना बताती हैं कि उन्होंने कुछ कुछ होता है के लिए भी मना किया, जिसकी शिकायत आज भी करण उनसे करते हैं और वो हमेशा एक ही जवाब देती हैं कि मैं ‘कुछ कुछ होता है 2’ करने के लिए तैयार हूं. 

वैसे इसी सीरीज़ के प्रमोशन के सिलसिले में रवीना ने 'दी लल्लनटॉप' से भी बातचीत की थी. इस बातचीत में रवीना ने बताया कि फिल्मों में काम करते 33 साल हो चुके हैं. उन्होंने 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपना करियर शुरू किया था. 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: डंकी के फैन मीट से शाहरुख खान के कौन से वायरल वीडियो में फैन रोने लगा?

Advertisement