The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Raveena Tandon speaks about her equation with Salman Khan And Govinda career graph in her lallantop interview

EXCLUSIVE: रवीना टंडन ने बताया 33 साल में कितने बदले सलमान?

Raveena Tandon के पहले हीरो थे Salman Khan. दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. रवीना ने ये भी बताया कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद गोविंदा का स्टारडम क्यों नहीं टिक सका.

Advertisement
Raveena Tandon, Salman Khan, Govinda,
द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में रवीना टंडन ने सलमान खान और गोविंदा के बारे में बात की.
pic
अविनाश सिंह पाल
18 जनवरी 2024 (Updated: 18 जनवरी 2024, 03:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Raveena Tandon की नई वेब सीरीज़ आ रही है Karmma Calling. ये सीरीज़ 26 जनवरी को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसी सीरीज़ के प्रमोशन के सिलसिले में रवीना ने 'द लल्लनटॉप' से बातचीत की. इस इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि उनके पहले ऑनस्क्रीन हीरो Salman Khan के साथ उनके संबंध आज भी अच्छे हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई. ये भी बताया कि सलमान पिछले 33 सालों में एक इंसान के तौर पर कितने बदले. एक दौर में Govinda के साथ रवीना टंडन की जोड़ी बड़ी हिट थी. गोविंदा खुद बहुत बड़े स्टार थे. मगर उनका स्टारडम उनके समकालीन एक्टर्स की तरह टिक नहीं सका. इसके पीछे के कारणों पर भी उन्होंने खुलकर बात की.  

रवीना टंडन को फिल्मों में काम करते 33 साल हो चुके हैं. उन्होंने 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपना करियर शुरू किया था. इसमें उनके हीरो सलमान खान थे. 33 साल बाद रवीना और सलमान खान के रिलेशन कैसे हैं, इस पर बात करते हुए रवीना ने कहा,  

“हम सभी वक्त के साथ ग्रो हुए हैं. मच्योरिटी सब में आती है. दो लोगों के बीच जो रिश्ता है, वो समय के साथ मजबूत ही होता है. इतने सालों की जान-पहचान है. हमारे परिवारों की जान-पहचान है. एक मजबूत दोस्ती वाला रिश्ता हो जाता है. हम एक परिवार जैसे हैं. हम एक दूसरे को 30 सालों से जानते हैं. बदलाव यही है कि मच्योर होते हैं सभी वक्त के साथ.”

सलमान के बाद रवीना से गोविंदा पर भी बात की. रवीना और गोविंदा ने ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘दूल्हे राजा’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘राजा जी’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया. रवीना से पूछा गया कि उनके दौर के अन्य एक्टर्स की तरह गोविंदा का स्टारडम टिक क्यों नहीं सका. इसके पीछे की वजहों पर बात करते हुए रवीना कहती हैं,  

"मुझे लगता है कि जहां चीची का टैलेंट उभरकर आए, वैसी फिल्में अब नहीं बनती हैं. मुझे नहीं लगता कि चीची जैसा एक्टर इस इंडस्ट्री में पैदा हुआ है. जो आपको हंसा-हंसाकर एक ही सीन में रुला दे. मैंने आज तक एक भी एक्टर ऐसा नहीं देखा. वो बंदा कॉमेडी करते-करते सीन में घुस जाता था. जब वो परफॉर्म कर रहा होता था, तो मैं सिर्फ उसको देखती रह जाती थी. मैंने जितनी कॉमिक टाइमिंग सीखी है, चीची से सीखी है. गोविंदा जैसा कोई नहीं है."

बातचीत के आखिर में रवीना ने उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम 3’ में काम कर रही हैं. इसके अलावा वो 'पटना शुक्ला' नाम की एक फिल्म में दिखेंगी, जिसे अरबाज़ खान ने प्रोड्यूस किया है. KGF 3 के सवाल पर रवीना ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के बारे में बात करने की इजाज़त नहीं है.  
 

Advertisement